Raaj Kumar Film Tiranaga: राजकुमार (Raaj Kumar) बॉलीवुड के उन दिग्गज कलाकारों में से थे, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ जबरदस्त डायलॉग डीलिवरी के लिए भी जान जाते थे. वहीं इन सबके अलावा एक्टर वो अपनी बेबाकी के लिए भी काफी मशहूर थे. वो जब कभी अपनी बात कहते थे तो उनका अंदाज काफी बेबाक होता था. इस कारण से कई दूसरे कलाकार उनके साथ काम करने से कतराते थे. वहीं एक बार सपुरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को भी उनके साथ फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने राजकुमार का नाम सुनते ही फिल्म के लिए मना कर दिया था.


रजनीकांत को ऑफर हुई थी ये फिल्म


साल 1993 में मेहुल कुमार के निर्देशेन में फिल्म आई थी ‘तिरंगा’ (Tirangaa). इस फिल्म में राजकुमार (Raajkumar) ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह के रोल में दिखे थे तो वहीं नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने इंस्पेक्टर शिवाजी राव का किरदार निभाया था. हालांकि इंस्पेक्टर शिवाजी का किरदार नाना पाटेकर से पहले सुपरस्टार रजनीकांत को ऑफर हुआ था.


राजकुमार के कारण फिल्म को कर दिया था मना


फिल्म के डायरेक्टर मेहुल कुमार ने इस बारे में अपने एक इंटरव्यू में जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि जब उन्होंने शिवाजी का रोल रजनीकांत को ऑफर किया तो ये किरदार उन्हें बेहद पसंद आया था. हालांकि जब उन्हें इस बारे में मालूम हुआ कि फिल्म में राजकुमार भी हैं तो उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत ने तिरंगा के ऑफर को मना करते हुए डायरेक्टर से कहा था कि मैं उनके साथ कैसे काम करूंगा, राज साहब के साथ कुछ मसला हो गया तो.


नसीरुद्दीन शाह को ऑफर हुआ था रोल


रजनीकांत (Rajinikanth) के बाद इस किरदार की पेशकश नसीरुद्दीन शाह (Nasiruddin Shah) को भी दी गई थी, लेकिन राजकुमार (Raaj Kumar) के कारण ही उन्होंने भी इसे स्वीकार नहीं किया था. जिसके बाद आखिर में नाना पाटेकर (Nana Patekar) इस रोल में नज़र आए.


ये भी पढ़ें- Entertainment News Live Updates: 'रक्षाबंधन' को बॉयकॉट करने की उठी मांग, एक्स-वाइफ के साथ रिश्ते पर बोले आमिर खान


Har Ghar Tiranga: अक्षय कुमार से अजय देवगन तक, 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर इन सितारों ने जानें क्या कहा