Antra Srivastav National Bravery Award: देश के जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) हार्ट अटैक आने के बाद 10 अगस्त को दिल्ली एम्स में भर्ती हुए थे, जहां लगभग 42 दिनों तक मौत से उनकी जंग जारी रही. हालांकि आज यानी 21 सितंबर की सुबह वो इस लड़ाई को हार गए और दुनिया को अलविदा कह गए. उनके जाने से देशभर में शोक की लहर है, लोग दुखी हैं. इसी बीच उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव (Antara Srivastav) का एक पुराना किस्सा सुर्खियों में बना हुआ है, जब बहादुरी दिखाते हुए उन्होंने अपनी मां की जान बचाई थी.
किया था ये काम
ये किस्सा उन दिनों का है जब अंतरा (Antara Srivastav) की उम्र महज 12 साल थी. जी न्यूज़ की एक रिपोर्ट की मानें तो एक दिन घर में सिर्फ वो और उनकी मां शिखा श्रीवास्तव (Shika Srivastav) थीं. उसी दौरान उनके घर में कुछ चोर घुस गए और उन्होंने शिखा पर बंदूक तान दी. ऐसे हालात में वो अंतरा ही थीं जिन्होंने अपने बहादुरी से ना सिर्फ अपनी मां की जान बचाई बल्कि उन चोरों को पुलिस के हवाले भी किया.
जब उनके घर में चोर घुसे तो अंतरा तुरंत दूसरे कमरे में चली गईं और वहां जाकर उन्होंने अपने पिता और पुलिस को फोन करके इन सबकी जानकारी दी. इतना ही नहीं बेडरुम की खिड़की से उन्होंने अपने बिल्डिंग के वॉचमैन को भी बुला लिया. उसके बाद पुलिस ने वहां आकर चोरों को पकड़ लिया और इस तरह अंतरा और उनकी मां दोनों की जान बच गई.
मिला था वीरता पुरस्कार
साल 2006 में अंतरा श्रीवास्तव (Antara Srivastav) को इस बहादुरी के लिए भारत सरकार द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें ये पुरस्कार देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह द्वारा दिया गया था. साथ ही अंतरा ने उस समय के देश के राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से भी मुलाकात की थी. उस दौरान की तस्वीरों को अंतरा ने साल 2019 में इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
ये भी पढ़ें-
Raju Srivastav Death News Live: राजू श्रीवास्तव के निधन से देश में शोक की लहर, फैंस सदमे में, राजनेता से फिल्मी सितारों तक ने जताया दुख