जब Shahrukh Khan की वजह से Ranveer Singh को स्कूल से कर दिया गया था सस्पेंड, जानिए क्या था कारण
Ranveer Singh Suspended From School: आज रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक सुपरस्टार हैं, लेकिन जब वो स्कूल में थे तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की वजह से सस्पेंड हो गए थे.
Shahrukh Khan And Ranveer Singh: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. साल 2010 में उन्होंने फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ (Band Baaja Baaraat) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर कई हिट फिल्मों के जरिए अपनी एक तगड़ी पहचान बनाई. आज हम आपको रणवीर सिंह से जुड़ा एक किस्सा बताने वाले हैं, जब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के कारण स्कूल में उन्हें सस्पेंड होना पड़ा था.
इस वजह से हुए थे सस्पेंड
ये तो हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पूरी दुनिया दीवानी है और उन्ही दीवानों में रणवीर सिंह का भी नाम आता है. रणवीर सिंह बचपन से ही शाहरुख खान को बेहद पसंद करते हैं. इस बारे में वो खुद ही कई मौकों पर बता चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब रणवीर सिंह स्कूल में पढ़ते थे तो वो एक बार क्लास में शाहरुख खान का गाना ‘छैंया छैंया’ बजा रहे थे और ऐसा करते टीचर ने उन्हें पकड़ लिया था, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था.
इस फिल्म का है गाना
‘छैंया छैंया’ (Chaiyan Chaiyan) गाना साल 1998 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ (Dil Se) का है. इस गाने पर मलाइका अरोड़ा का आइटम नंबर देखने को मिला था. वहीं ये गाना इस कदर लोकप्रिय हुआ था कि आज भी इस गाने के प्रति लोगों की दीवानगी देखने को मिल जाती है.
बहरहाल, अगर बात दोनों एक्टर्स के वर्कफ्रंट की करें तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हाल ही में रिलीज हुई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में कैमियो रोल में नज़र आए हैं. वहीं साल 2023 में वो पठान (Pathaan), जवान (Jawaan) और डंकी (Dunki) तीन फिल्में लेकर आ रहे हैं. वहीं रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग फिल्म सर्कस (Cirkus) है, जो 23 दिसंबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें-
Entertainment News Live: ब्रह्मास्त्र की दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धूम, केआरके ने किया ट्वीट
Vijay Verma से Vijay Raaz तक, फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाने के बाद भी छा गए ये सितारे