Shahrukh Advised Aaamir Not To Work With Kajol: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बॉलीवुड का रोमांस किंग कहा जाता है. उन्होंने अपने फिल्म करियर में पर्दे पर बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ रोमांस किया है. हालांकि सबसे ज्यादा उनकी जोड़ी हिट रही काजोल (Kajol) के साथ. दोनों ने बाज़ीगर से लेकर डीडीएलजे और दिलवाले तक साथ काम किया. हर बार दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
जहां एक तरफ पर्दे पर दोनों की केमेस्ट्री हिट है तो वहीं दूसरी तरफ रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे के काफी अच्छो दोस्त माने जाते हैं. हालांकि एक समय ऐसा था जब शाहरुख काजोल को पसंद नहीं करते हैं, और एक एक बार तो उन्होंने आमिर खान (Aamir Khan) को भी उनके साथ काम ना करने की सलाह दे दी थी.
इस फिल्म से जुड़ा है किस्सा
दरअसल, साल 1993 में आई फिल्म ‘बाज़ीगर (Baazigar)’ में पहली बार पर्दे पर शाहरुख (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) की जोड़ी दिखी थी, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था. हालांकि जब इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी, तब शाहरुख काजोल को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे. इसका ज़िक्र खुद एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने किया था.
उन्होंने बताया था की जब हम दोनों साथ काम कर रहे थे तो मैं उन्हें पसंद नहीं करता था, मुझे लगता था कि वो अपने काम पर फोकस नहीं रखती हैं.
आमिर को दी थी साथ काम ना करने की सलाह
इसी बीच एक बार आमिर खान (Aamir Khan) ने उनसे पूछा था की मैं काजोल (Kajol) के साथ काम करना चाहता हूं, वो कैसी हैं? तो इसके जवाब में शाहरुख (Shahrukh Khan) ने उन्हें उनके साथ काम ना करने की सलाह दे दी थी. शाहरुख ने कहा था कि आप उनके साथ काम ना करें, क्योंकि वो सही नहीं है, वो काम को लेकर सेट पर फोकस नहीं रहती हैं.
फिर शाहरुख ने ही साथ काम करने को कहा
हालांकि जब पर्दे पर ‘बाजीगर’ रिलीज़ हुई तो शाहरुख (Shahrukh Khan) भी काजोल (Kajol) के फैन हो गए, और फिर उन्होंने आमिर(Aamir Khan) को फोन करके कहा कि मैं गलत था, उसमें कुछ तो अलग है, उसमें जादू है, उसने पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर दिया है. बहरहाल, साल 2006 में आमिर और काजोल फिल्म ‘फना (Fanaa)’ में एक साथ दिखे थे.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज, Video में बोलीं- जब पाप बढ़ जाता है तो सर्वनाश...