Ayesha Omar Sizzling Photos: बीते कुछ दिनों से टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अपने तलाक की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस बीच सानिया के पति और पाक क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के एक पुराने अफेयर की सुर्खियों को भी हवा मिल गई है.

सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ शोएब मलिक की रोमांटिक फोटोज वायरल हो रही हैं. ये लड़की कोई और नहीं पाकिस्तान की सुपर मॉडल आयशा उमर (Ayesha Omar) हैं जिनके कातिलाना अंदाज देख आप भी दंग रह जाएंगे. 


कौन हैं आयशा उमर? 
पड़ोसी देश की सबसे ज्यादा फैशनेबल और स्टाइलिश एक्ट्रेस आयशा ओमर (Ayesha Omer) पेशे से मॉडल हैं. उनके जलवे पाक ड्रामा से लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. 12 अक्टूबर 1981 को कराची शहर में जन्मी आयशा उमर बेहद खूबसूरत हैं.

आयशा को पाकिस्तान की शोबिज इंडस्ट्री की फैशनिस्टा कहा जाता है. उनके फैशन के चर्चे विदेशों तक हैं. 41 साल की उम्र में इंस्टाग्राम पर आयशा की सुपर हॉट फोटोज सानिया मिर्जा के भी होश उड़ सकती हैं.  






हाल-फिलहाल आयशा क्रिकेटर और भारतीय दामाद शोएब मलिक के साथ वायरल हो रही अपनी पुरानी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. 


शोएब मलिक के साथ दिए बोल्ड पोज
मीडिया रिपोर्ट्स में सानिया और शोएब के रिश्ते में जहर घोलने के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. उन्हें घर तोड़ने वाली का खिताब दिया जा चुका है. आयशा और शोएब मलिक ने साल 2021 में बोल्ड फोटोशूट करवाया था, जिसमें दोनों ने पानी में आग लगा दी थी स्विमिंग पूल में शोएब और आयशा एक-दूसरे की बाहों में लिपटे हुए नजर आए थे. इस फोटोशूट के दौरान दोनों ने रोमांटिक पोज दिए, फोटोज में आयशा जितनी ग्लैमरस लग रही थीं, शोएब भी उतने ही डैंशिंग लुक में नजर आए. 






पाकिस्तान की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं आयशा
आयशा ओमर पाकिस्तान की सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाती हैं. उनका खुद का एक यूट्यूब चैनल भी है. आयशा ने साल 2015 की फिल्म 'कराची टू लाहौर' से डेब्यू किया था वह, 'जिंदगी गुलजार है' में भी नजर आई थीं.






आयशा अपने म्यूजिक एलबम "चलते चलते" और "खामोशी" के लिए सर्वश्रेष्ठ एल्बम का "लक्स स्टाइल' अवॉर्ड जीत चुकी हैं. 






एक्टिंग और मॉडलिंग ही नहीं आयश एक बेहतरीन शो होस्ट भी हैं. उन्होंने सीएनबीसी पाकिस्तान और मॉर्निंग शो 'ये है मेरा' को होस्ट किया है. आयशा को साल 2019 में वारसी अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा 'तमघा-ए-फखर-ए-पाकिस्तान' से सम्मानित किया गया था.






ये भी पढ़ें: कौन हैं Dipika Kakkar की ननद Saba Ibrahim के शौहर? इसलिए छोड़ी थी दुबई की अच्छी नौकरी