Kahani Suno 2.0 Singer: कौन हैं 'कहानी सुनो 2.0' गाने के पाकिस्तानी सिंगर कैफी खलील? इस गाने ने बनाया रातों-रात स्टार
Who Is Kahani Suno 2.0 Singer: मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर कहानी सुनो 2.0 गाना जमकर धूम मचा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस वायरल गाने को गाने वाले सिंगर कैफी खलील आखिर कौन हैं.
Who Is Kaifi Khalil: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म पर है, जहां आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर 'कहानी सुनो 2.0' (Kahani Suno 2.0) गाना जमकर वायरल हो रहा है. फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक लोग इस लव सॉन्ग पर जमकर रील्स वीडियो बना रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको इस गाने के सिंगर कैफी खलील (Kaifi Khalil) की कहानी सुनाने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी करिश्माई आवाज में इस बेहतरीन गाने को गाया है.
जानिए कौन हैं 'कहानी सुनो 2.0' गाने के सिंगर कैफी खलील
दरअसल कैफी खलील एक पाकिस्तानी सिंगर हैं, जो कराची के रहने वाले हैं. 26 साल के कैफी खलील ने अपने टैलेंट को दुनिया के सामने रखने के लिए साल 2015 में एक यूट्यूब चैनल बनाया है, जिसका नाम कैफी खलील के नाम पर है. बतौर सिंगर कैफी ने पहला गाना 'मनि तवे दोस्त' गाया, जिसे ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. लेकिन यूट्यूब की दुनिया में कैफी खलील के लिए शुरुआती सफर आसान नहीं था.
इसके बावजूद कैफी खलील ने हार नहीं और अपना अगला सॉन्ग 'कहानी सुनो' रिलीज किया. इस गाने ने कैफी खलील की किस्मत को बदल रख के दिया है. पहले गाने की सफलता के बाद कैफी खलील ने 8 महीने पहले अपने यूट्यूब चैनल पर 'कहानी सुनो 2.0' रिलीज किया, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. फैंस कैफी खलील के कहानी सुनो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. मालूम हो कि कैफी का 'कहानी सुनो 2.0' (Kahani Suno 2.0) यूट्यूब पर 93 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
संघर्ष भरी है कैफी खलील की कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कराची की एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्में कैफी खलील (Kaifi Khalil) की कहानी काफी संघर्ष भरी रही है. गाने के शौक को लेकर कैफी खलील को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. घर की आर्थिक हालत खराब होने के साथ-साथ कैफी खलील के भाई को पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी. बचपन में कैफी खलील की सिर से पिता का साया उठ गया था.
लेकिन फिर भी कैफी खलील ने अपने सपनों का पीछा नहीं छोड़ा और छोटे-मोटे काम-काज कर पैसा कमाने के साथ कैफी खलील ने सिंगिंग के हुनर को जिंदा रखा और यूट्यूब के जरिए अपनी खास पहचान बनाई. आज अपने गानों के दम पर आए दिन सोशल मीडिया पर कैफी खलील का नाम चर्चा का विषय बनता है.