नई दिल्ली: देश और बॉलीवुड जगत के लिए 14 जून का दिन बेहद चौंकाने वाला रहा है. 34 साल के बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद हर कोई शोक में डूबा है. बॉलीवुड हस्तियों से लेकर तमाम राजनेताओं ने उनकी मौत पर दुख जताया है. यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी आम लोगों से लेकर खास लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. देखिए सोशल मीडिया पर लोग क्या कह रहे हैं...


एक यूजर ने लिखा, '2020 में बुरी खबरों का सिलसिला रुक नहीं रहा. सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की खबर सुनकर हैरान हूं. ये बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक और नुकसान है. उनकी आत्मा को शांति मिले.'











एक यूजर ने सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एक इंसान की हंसी के पीछे क्या छिपा है.. ये आप कभी नहीं जान सकते हैं.'
















एक दूसरे यूजर ने दुख जताते हुए लिखा, 'इस घटना ने ये साबित कर दिया है कि आप पैसे, अच्छी शक्ल और मशहूर होकर खुशी नहीं खरीद सकते हैं.'




राजपूत ने मुंबई के अपने घर में फांसी लगाई


सुशांत सिंह राजपूत ने आज सुबह मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली. एक काले रंग की टी-शर्ट और ग्रे शॉर्ट्स (निक्कर) पहने राजपूत को उनके घर में काम करने वाले एक नौकर ने बेडशीट से फांसी पर लटके देखा. इसके बाद नौकर ने पुलिस को सूचित किया. घटना की जानकारी मिलने पर बांद्रा पुलिस की एक टीम जांच करने के लिए रवाना हुई और अभी आत्महत्या के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है.


अधिकारियों ने कहा कि आत्महत्या स्थल पर प्रारंभिक जांच के बाद कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. सुशांत के शव को एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. राजपूत मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे. उन्होंने मुंबई शिफ्ट होने से पहले पटना और नई दिल्ली में पढ़ाई की थी.


ये भी पढ़ें-




सुशांत सिंह राजपूत के फिल्मी बैकग्राउंड से लेकर लव लाइफ तक, जानिए उनकी ये अनसुनी बातें