'द मैन इन ब्लैक' के अभिनेता विल स्मिथ वैसे तो काफी मशहूर हैं. दुनियाभर विल स्मिथ की बड़ी फैन फॉलोइंग है. लोग उनके दमदार अभिनय और फिल्मों के प्रशंसक हैं लेकिन इन दिनों अपने अभिनय के लिए नहीं, बल्कि ऑस्कर से जुड़े एक विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच उनसे जुड़ी एक खबर और है जो उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका है.


दरअसल, विल स्मिथ पर एकेडमी ऑफ मोशन पिक्‍चर ऑर्ट्स एंड साइंसेज ने 'थप्पड़कांड' पर सख्त एक्शन लेते हुए 10 साल तक ऑस्कर में शामिल होने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. यानी की अब अगले 10 सालों तक आस्कर के किसी भी समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे. एकेडमी के अध्यक्ष डेविड रुबिन और सीईओ डॉन हडसन ने बयान में कहा, '94वां ऑस्कर कई लोगों के जश्न मनाने के लिए था, जिन्होंने पिछले साल अविश्वसनीय काम किया. लेकिन इस दौरान विल स्मिथ द्वारा किए गए अस्वीकार्य व्यवहार ने इन पर पानी फेर दिया'. वैसे आपको बता दें कि विल स्मिथ ने पहले ही एकेडमी से इस्तीफा दे दिया है. बीते दिनों उन्होंने माफी मांगते हुए अपने इस फैसले का एक स्टेटमेंट जारी कर ऐलान किया था.






क्रिस रॉक को जड़ा था थप्पड़
ऑस्कर एकेडमी अवार्ड समारोह 2022 के दौरान स्टेज पर हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने पत्नी जेडा की बीमारी को लेकर मजाक करने पर कॉमेडियन क्रिस रॉक को स्टेज पर ही थप्पड़ जड़ दिया था. इस थप्पड़ की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.


यह भी पढ़ें-


Alia Ranbir Wedding: आलिया भट्ट अपनी शादी में निभाएंगी कपूर खानदान की परंपरा, विरासत में मिलेगी ये अनमोल चीज


अस्पताल से लौटीं भारती सिंह ने अपने बच्चे को जिस कंबल में लपेटा था, उसकी कीमत सुन हैरान रह जाएंगे