Armaan Malik Changed Kids Name: बेहद फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक चार बच्चों के पिता बन चुके हैं.हाल ही में अरमान की पहली पत्नी पायल ने जुड़वा बच्चों को दिया था. पायल का पहले से एक बेटा चीकू भी है. वहीं अरमान की दूसरी पत्नी भी एक बेटे की मां बन चुकी हैं. वहीं यूट्यूबर ने अपने न्यू बॉर्न तीनों बच्चों का मुस्लिम नाम रखा था जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. वहीं काफी बवाल के बाद फाइनली अरमान मलिक ने अपने बच्चों के नाम बदल दिए हैं.
बच्चों के मुस्लिम नाम रखने पर ट्रोल हो रहे थे अरमान मलिक
अरमान मलिक ने पायल से हुए अपने जुड़वा बच्चों का नाम तूबा और अयान रखा था जबकि कृतिका के बेटे का नाम जैद रखा गया था. इस दौरान तूबा और जैद के नाम पर यूट्यूबर को सोशल मीडिया पर काफी खरी-खोटी सुननी पड़ी थी. ट्रोल्स का कहना था कि जब अरमान और उनकी दोनों पत्नियां हिंदू हैं तो उन्होंने अपने बच्चों के नाम मुस्लिम क्यों रखे. वहीं कई फैंस मलिक फैमिली से तूबा और जैद का नाम बदलने की रिक्वेस्ट कर रहे थे. ऐसे में फैंस की डिमांड को देखते हुए फाइनली अरमान मलिक ने अपने बच्चों के नाम बदलकर हिंदू नाम रख दिए हैं. पायल मलिक ने लेटेस्ट व्लॉग में बच्चों के नाम बदलने जाने की जानकारी दी है.
अरमान मलिक ने बदला तूबा और जैद का नाम
पायल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी प्यारी की बेटी तूबा और कृतिका के बेटे जैद का क्या हिंदू नाम रखा है. पायल व्लॉग में वीडियो कॉल पर अरमान मलिक को बताती नजर आती हैं कि उन्होंने बच्चों का नामकरण कर दिया है. पायल कहती हैं कि जैद का नाम प अक्षर से निकला है और वे पार्थ नाम रखने वाली हैं. लेकिन इस पर अरमान कहते हैं कि जैद का नाम पृथ्वी रखा जाएगा. वहीं पायल अरमान से कहती हैं कि तूबा का हिंदू राशि के हिसाब से क अक्षर से नाम निकला है. और कियारा या काशवी में से फाइनल करना है. इस पर अरमान तूबा का कियारा नाम फाइनल करते हैं. यानी अब से तूबा को कियारा और जैद को पृथ्वी के नाम से बुलाया जाएगा.
अरमान मलिक की है दो बीवियां
बता दें कि यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. 2011 में वह पायल के साथ शादी के बंधन में बंधे, फिर उन्होंने 2018 में कृतिका से शादी की थी. सौतन होने के बावजूद पायल और कृतिका के बीच बेशुमार प्यार है. पायल और कृतिका एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ हर सुख-दुख में खड़ी रहती हैं.
यह भी पढ़ें: Aditya Singh Rajput Death:आदित्य सिंह राजपूत की कैसे हुई मौत? जानिए- पुलिस ने मामले को लेकर क्या कहा