यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिए कपल्स को रिलेशनशिप गोल्स, मालदीव में छुट्टियां मना रहा है यह जोड़ा
भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. पिछले साल दिसंबर में शादी के बाद फिलहाल यह जोड़ी मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं और अपने फैंस को लगातार अपने हनीमून डायरी से तस्वीरों के जरिए अपडेट कर रहा है.
मुंबई. भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. पिछले साल दिसंबर में शादी के बाद फिलहाल यह जोड़ा मालदीव में छुट्टियां मना रहा है और अपने फैंस को लगातार अपने हनीमून डायरी से तस्वीरों के जरिए अपडेट कर रहा है.
बता दें कि धनश्री वर्मा सोशल मीडिया स्टार हैं. उनकी डांसिंग वीडियोज के लोग दीवाने हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर यजुवेंद्र चहल भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इस कपल की कई फनी वीडियोज लोगों को काफी पसंद आती रही हैं. मालदीव से चहल और धनश्री ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसे देखकर आप भी अपना दिल थाम लेंगे.
तस्वीरों में दोनों समुद्र किनारे खूबसूरत वादियों में नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ चहल ने लिखा है कि खो जाने के लिए यह बुरी जगह नहीं है. इन तस्वीरों में धनश्री और चहल बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. बता दें कि चहल और धनश्री दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. दोनों के ही फैंस इस कपल के वीडियोज का इंतजार करते हैं.
चहल और धनश्री एक और तस्वीर में समुद्र किनारे नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर पीछे से क्लिक की गई है. इसमें चहल ने लिखा है, 'सही समय पर, सही जगह पर, सही शख्स के साथ.'
View this post on Instagram
दोनों स्टार्स अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. उनका अंदाज इस बार तो रोमांटिक नजर आ रहा है. ऐसा लगता है कि शादी के दो महीने बाद ही सही लेकिन इस कपल को हनीमून मनाने का मौका मिल ही गया.
View this post on Instagram
लॉकडाउन के कारण पिछले साल अधिकांश समय तक सभी सेलेब्स घरों में कैद रहे. इसके बाद चहल भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे.