भोजपूरी एक्ट्रेस Zoya Khan यूं तो हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती हैं. और अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ से सोशल मीडिया के गलियारों में छाई रहती हैं. एक बार फिर ज़ोया अपनी एक वीडियो की वजह से लाइमलाइट में हैं. वहीं उनका यह वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.
बता दें, वीडियो में उनके साथ एक्टर राहुल जगताप (Rahul Jagtap) भी नज़र आ रहे हैं. और दोनों एक दूसरे के साथ मशहूर दिवंगत सिंगर केके (Singer KK) के गाने ‘आंखों में तेरी’ पर बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में डांस करते दिख रहे हैं. खास बात ये कि, जोया और राहुल के उम्र में काफी फासला है, लेकिन तमाम फासलों को भूलते हुए यह दोनों वीडियो में अपने डांस पर फोकस करते नज़र आ रहे हैं.
पसंद किया जा रहा है वीडियो
बता दें ज़ोया और राहुल का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. और लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. साथ ही, डांस में दिख रहे हैं दोनों के अंदाज़ और हुकअप की भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो के अलावा दोनों के एक और वीडियो को इंटरनेट पर लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. जिसमें यह दोनों ‘साथिया ये तूने क्या किया’ गाने पर बड़े ही रोमांटिक दिख रहे हैं. बता दें इन वीडियोज़ को दोनों ने अपने इंस्टाग्राम से सेयर किया है.
ये भी पढ़ें- Kamal Haasan: कमल हासन ने खोला राज, बताया इस वजह से 5 सालों तक सिनेमा से रहे दूर