Divyanka Tripathi Sharad Malhotra Breakup Story: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में साथ काम करते हुए सेलेब्स कब एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं उन्हें पता ही नहीं चलता है. कई कलाकार साथ में काम करते हुए पहले दोस्त बन जाते हैं और बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल जाती है. मगर कई बार इन सेलेब्स के रिलेशनशिप का अंत आपका दिल तोड़ देता है. ऐसे ही टीवी इंडस्ट्री के कपल दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) हैं. शरद और दिव्यांका 8 साल तक रिलेशनशिप में थे मगर फिर अलग हो गए थे. आइए आपको इस कपल की ब्रेकअप स्टोरी से रुबरु करवाते हैं.


दिव्यांका और शरद की मुलाकात सीरियल बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर हुई थी. इस शो में दोनों लीड रोल में नजर आए थे. शो के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों में से किसी को पता नहीं चला. दोनों ने अपने रिश्ते को लोगों से छुपाया नहीं और इसे ऑफिशियल कर दिया. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता था. दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जाता था.


Shehnaaz Gill Sidharth Shukla: शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला से बहुत कुछ सीखा, बोलीं- कभी ना कभी होगी हैप्पी एनडिंग


इस वजह से टूट गया रिश्ता


दिव्यांका और शरद 8 साल तक रिलेशनशिप में रहे. मगर आठ साल बाद ये दोनों एक दूसरे से दूर हो गए. रिपोर्ट्स की माने तो दिव्यांका अपने इस रिश्ते को एक लेवल आगे बढ़ाना चाहती थीं. वह शरद से शादी करना चाहती थीं मगर शरद उस समय शादी नहीं करना चाहते थे. जिसकी वजह से दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं. ये दूरियां इतनी आ गई कि दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया था.


New Bhojpuri Song Do Ghoont: Khesari Lal के 'दो घूंट' भोजपुरी सॉन्ग ने रिलीज के चंद घंटों में उड़ाया गर्दा, अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो


टूट गई थीं दिव्यांका


शरद से ब्रेकअप के बाद दिव्यांका बुरी तरह से टूट गई थीं. उन्होंने एक शो में बताया था कि शरद को पाने के लिए किस हद तक चली गई थीं. दिव्यांका ने राजीव खंडेलवाल के शो में बताया था कि शरद से ब्रेकअप के बाद उनका कैसा हाल हो गया था. उन्होंने कहा था कि मैंने अपने रिश्ते को बचाने की रह कोशिश की थी. मैं अंधविश्वास के लेवल तक चली गई थी.मैं अजीब लोगों से मिलने लगी थी और उनसे पूछती थी कि क्या शरद पर किसी ने कुछ किया है. आठ साल के बाद ये कैसे हो सकता है.


आज दिव्यांका और शरद अपनी-अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं. दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दिव्यांका ने विवेक दहिया से शादी कर ली है वहीं शरद रिप्सी भाटिया से शादी कर चुके हैं. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं.