सेलिना जेटली की इन बिकिनी फोटोज़ से ज्यादा आप उनके कैप्शन के दीवाने हो जाएंगे, यकीन नहीं तो ख़ुद देख लें!
बॉलीवुड एक्ट्रेस सलिना जेटली एक ज़माने में बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में शुमार की जाती थीं, हालांकि सलिना हमेशा अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में रहीं
![सेलिना जेटली की इन बिकिनी फोटोज़ से ज्यादा आप उनके कैप्शन के दीवाने हो जाएंगे, यकीन नहीं तो ख़ुद देख लें! Celina Jaitley Shares Her Throwback Bikini Photos With this Funny Caption सेलिना जेटली की इन बिकिनी फोटोज़ से ज्यादा आप उनके कैप्शन के दीवाने हो जाएंगे, यकीन नहीं तो ख़ुद देख लें!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/e3687ac26d8edfd7f55ae9ff93bb01fb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सलिना जेटली एक ज़माने में बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में शुमार की जाती थीं, हालांकि सलिना हमेशा अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में रहीं. नो एंट्री, गोलमाल रिटर्नस और थैंक्यू जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं सलिना ने साल 2011 के बाद फिल्मों से थोड़ी दूरी बना ली, हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से रूबरू करवाती रहती हैं.
अब हाल ही में सलिना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ थ्रोबेक फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वो काफी हॉट लग रही हैं. इन फोटोज़ की खास बात ये है कि सभी तस्वीरों में एक्ट्रेस बिकिनी में नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआती दिनों से लेकर प्रेग्नेंसी तक की बिकिनी तस्वीरों का एक कोलाज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं.
सेलिना की बिकिनी फोटोज़ का कोलाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, लेकिन उससे ज्यादा चर्चा उनके कैप्शन की हो रही है. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने इतना मज़ेदार कैप्शन लिखा है कि पढ़कर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी. सेलिना ने अपने कैप्शन में लिखा, 'तो...जब आप अपनी पूरी जिंदगी इसके साथ जिए कीं... दिमाग कहता है पैनकेक खाओ, लेकिन आपकी बिकिनी कहती है व्हाइट एग खाइए. ऐसे में आप असमंजस में रहते हैं. हर किसी की अपनी एक यूनिक लिस्ट होती है ये मेरी सबसे ज्यादा पसंदीदा और डाउनलोडेड फोटोग्राफ्स हैं स्वीमसूट में'.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि सेलिना जेटली ने साल 2001 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने साल 2003 की फिल्म 'जानशीन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद एक्ट्रेस सिलसिले, टॉम डिक एंड हैरी, अपनी सपना मनी-मनी, हैलो डार्लिंग जैसी कई फिल्मों में नज़र आईं. हालांकि साल 2011 में कन्नड़ फिल्म 'श्रीमती' के बाद एक्ट्रेस बतौर लीड एक्ट्रेस बड़े पर्दे दूर हो गईं. श्रीमती के बाद सेलिना ने 'विल यू मैरी मी' स्पेशल अपीयरेंस दिया, वहीं साल 2020 में जी5 की शॉर्ट फिल्म 'सीजन्स ग्रीटिंग्स' में नज़र आईं.
जब नरगिस फाखरी को लोगों ने समझ लिया था प्रेग्नेंट, बताया किस वजह से हुई थीं बॉडी शेमिंग का शिकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)