Celina Jaitly ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ा एक बेहद इमोशनल अनुभव किया शेयर, जानिए क्या लिखा
मदर्स डे पर, सेलिना जेटली ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान आने वाली चुनौतियों का खुलासा करते हुए अपना अनुभव शेयर किया.
मदर्स डे पर के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपनी जुड़वां बच्चों की प्रेग्नेंसी के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में कई बातों का खुलासा किया. सेलिना जेटली और उनके पति पीटर हाग ने मार्च 2012 में विंस्टन जे हाग और विराज जे हाग नाम के दो जुड़वां लड़कों के पैरेंट्स बने. फिर उसके बाद सेलिना ने साल 2017 में एक बार फिर से जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. हालांकि जुड़वा बच्चों में से एक की दिल की मृत्यु हो गई. अब मदर्स डे पर सेलिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चोड़ा नोट लिखा.
View this post on Instagram
सेलिना जेटली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की और इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'मुझे आज भी याद है अपने पति पीटर का चेहरा जब हमारे प्रिय डॉक्टर ब्रेथव्हाइट ने बताया था कि हम दूसरी प्रेग्नेंसी में भी जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाले हैं, जो अद्भुत और असामान्य था, 700-000 में एक चांस था. मेरी दूसरी ट्विन प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने अपने चलने की क्षमता को खो दिया था और मुझे मेरे पति व्हीलचेयर में लेकर जाते थे.’
सेलिना ने आगे लिखा कि, 'हाइपो प्लास्टिक हार्ट के कारण एक बच्चे शमशेर को खोने, एक बच्चे के तीन महीनों तक इनक्यूबेटर में रहने और मेरी मां के अचानक निधन... इन सब घटनाओं के बीच मैं मानती हूं कि मातृत्व ने मुझे वो ताकत दी, जो मुझे नहीं पता था कि मेरे पास है'