Celina Jaitly Facts: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly) को मिस इंडिया (Miss India) का खिताब जीते दो दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. आपको बता दें कि सेलिना जेटली महज 20 साल की उम्र में साल 2001 में मिस इंडिया बन गई थीं. सेलिना ने इसके बाद मिस यूनिवर्स बनने के लिए भी एड़ी चोटी का जोर लगाया था लेकिन उन्हें चौथे रनरअप के तौर पर ही संतोष करना पड़ा था. हालांकि, यह भी एक बड़ा मुकाम था. 




 
आपको बता दें कि मिस इंडिया बनने के बाद सेलिना कई बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आई थीं. इन फिल्मों में से कुछ तो ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई थीं. सेलिना जेटली की चर्चित फिल्मों में जानशीन, नो एंट्री, गोलमाल रिटर्न्स जैसी फ़िल्में शामिल हैं. आपको बता दें कि दो दशक में एक्ट्रेस की लाइफ में काफी कुछ बदला है. हाल ही में सेलिना ने इंटरव्यू में अपनी लाइफ की जर्नी के बारे में बात की है. 
 
सेलिना जेटली बताती हैं, ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट के माध्यम से मुझे अपने देश को रिप्रजेंट करने का मौक़ा मिला यह सच में बड़े सौभाग्य की बात है, एक सफल एक्टर से लेकर यूएन एम्बैस्डर बनने तक मुझे बेहतरीन मौके मिले जिनसे मैं दूसरों के जीवन में बदलाव ला सकी. मिस इंडिया जीतने और मिस यूनिवर्स रनरअप बनने के बाद मेरी लाइफ की दिशा ही बदल गई थी’. 




 
सेलिना आगे बताती हैं, ‘मैने 14 साल की छोटी उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी, मैं काफी यंग मॉडल थी और मैने इस प्रोफेशन में रहते हुए हेरेसमेंट से लेकर साथी मॉडल्स द्वारा बुलिंग करने तक सबकुछ झेला है. लाइफ की जर्नी में ये बात पक्के तौर पर समझ आई है कि यदि आप निश्चय कर लें तो आपको कोई नहीं रोक सकता’. सेलिना ने ये भी कहा कि जब उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था तो उनपर जीतने का काफी प्रेशर था क्योंकि लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा उनसे पहले मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड बन चुकी थीं. 


ये भी पढ़ें:


Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इतनी खूबसूरत हैं जेठालाल के बापूजी की रियल लाइफ बीवी, तस्वीरें देख नजरें नहीं हटा पाएंगे आप


स्ट्रगल के दौर में ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, इस फोटो में पहचानना भी हो जाएगा मुश्किल