बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' महिला हॉकी टीम पर बनी थी. इस फिल्म ने आज यानी की 10 अगस्त को 13 साल पूरे कर लिए है. ये फिल्म 10 अगस्त 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म 'चक दे इंडिया' शाहरुख खान की कुछ शानदार फिल्मों में से एक माना जाता है.



वहीं रोमांस के किंग कहलाने वाले शाहरुख खान ने इस मूवी में अपनी इमेज से हटकर रोल प्ले किया था. उनका किरदार एक सीरियस कोच कबीर खान का था. शिमित अमीन के डॉयरेक्शन और यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में जिस तरह शाहरूख ने खुद को वीमेन हॉकी टीम के कोच के किरदार में ढाला वो वाकई काबिल-ए-तारीफ था.



शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'चक दे! इंडिया' आज से 13 साल पहले इसी दिन रिलीज हुई थी. इस मौके पर फिल्म के लेखक जयदीप साहनी ने इसकी स्क्रिप्ट को लिखने के पीछे अपने मकसद का खुलासा किया है. जयदीप ने कहा कि, ‘मैं काफी दिनों से इस कहानी को बताना चाहता था इसलिए बंटी और बबली के बाद जब आदि आदित्य चोपड़ा ने मुझसे पूछा कि मैं अब आगे क्या करना चाहता हूं तब मैंने उन्हें बताया कि मैं इस फिल्म को करना चाहता हूं, जो महिला एथलीटों की दुनिया और देश के बाकी हिस्सों के बीच एक सेतु का काम कर सकती है.’



उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने इसे लेकर जो कुछ सोचा और महसूस किया उस बारे में उन्हें बताया, उन्होंने माना कि यह शर्म की बात है कि अधिकतर लोग इस दुनिया के बारे में जानते ही नहीं है और यह भी माना कि अगर हम सबकुछ सही से करते हैं तो यह एक अच्छी फिल्म बन सकती है. जयदीप को इस बात की खुशी है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक मील का पत्थर साबित हुई है.’