Pawan Singh and Akshara Singh cute Video: भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की केमिस्ट्री के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे. यह जोड़ी बड़े पर्दे पर जितनी खूबसूरत नजर आती है, उसी तरह इस जोड़ी को ऑफ स्क्रीन भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है. अक्षरा सिंह और पवन सिंह की लव स्टोरी खूब हिट रही लेकिन इनके रिलेशनशिप में आई दरार के बाद यह दोनों सितारे अब अपनी राहें जुदा करते हुए एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. बेशक ये सितारे आज एक दूसरे के साथ काम करना पसंद ना करते हो लेकिन इन्होंने एक वक्त पर ऐसा बेहतरीन काम दर्शकों के सामने पेश किया है, कि फैंस इस जोड़ी के आज भी मुरीद बने हुए हैं. दोनों की दमदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का मनोरंजन किया है. इन दोनों के पुराने गाने आज भी फिल्मी गलियारों में वायरल होते नजर आते हैं.


अक्षरा सिंह और पवन सिंह की रोमांटिक जोड़ी की गवाही उनकी कई रोमांटिक वीडियो देती हैं. जिन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है. जी हां आज भी अक्षरा सिंह और पवन सिंह के पुराने गाने हर जगह सुनाई देते हैं. इन दोनों की जोड़ी की आज भी खूब चर्चा होती है. ऐसे में हम आपके लिए इनका यह धमाकेदार गाना लेकर आए हैं जिसका टाइटल चमकेलु शीशा जैसन (Chamkelu Sheeshan Jaisan) रखा गया है.



इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने ताबड़तोड़ डांस दिखाया है. इस वीडियो ने 100 मिलियन का आंकड़ा पार करते हुए 125 मिलीयन व्यूज इकट्ठा किए हैं. लाखों दर्शकों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जोड़ी को बेस्ट बताया है. यह गाना 4 साल पहले एंटरटेन रंगीला पर रिलीज किया गया था. यह गाना फिल्म सैयां सुपरस्टार का है. इस गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं.


सालों बाद TV पर एंट्री करने जा रहे हैं 'लाल सिंह चड्ढा' एक्टर आमिर खान, देखें मजेदार प्रोमो वीडियो


Bharti Singh के बेटे गोला बने Harry Potter, क्यूट फोटो पर हार जाएंगे अपना दिल