ZEE5 सुपर फॅमिली लीग: टीवी पर मनपसंद सीरियल देखने के साथ-साथ अगर गेम खेलने और ढेरों इनाम जीतने का मौका मिले तो फिर इसका फायदा हर कोई उठाना चाहेगा. ऐसा ही मौका ZEE5 अपने दर्शकों के लिए ला रहा है. ये एक फैंटेसी गेमिंग लीग है, जिसमें ZEE5 के सारे पॉपुलर ख़रीदारों के साथ आप यह गेम खेल सकते हैं. इस गेम का नाम है ZEE5 सुपर फैमिली लीग.


आप गेम कैसे खेलेंगे?


इस गेम को खेलने के लिए आपको पहले लॉगिन करना है ZEE5 एप पर.  वहां ZEE5 सुपर फैमिली लीग पर क्लिक करें और आपको मिलेंगे 400 हर्ट्स जिससे आप बना सकते हैं अपने मनपसंद किरदारों को अपनी सुपर फॅमिली का हिस्सा.  आप अपनी फैमिली में 6 किरदारों को रख सकते हैं.  इसकी कैटेगरी होगी- पति/प्रेमी. पत्नी/प्रेमिका. बहू/बेटी. दोस्त/रिश्तेदार. मां/सास. विलेन/निगेटिव किरदार.



किस सीरियल के किरदार आप चुन सकते हैं




  • कुमकुम भाग्य

  • कुंडली भाग्य

  • तुझसे है राब्ता

  • गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा

  • कुर्बान हुआ

  • राम प्यारे सिर्फ हमारा

  • अपना टाइम भी आएगा

  • हमारी वाली गुड न्यूज


फैमिली बनाने के बाद क्या करना होगा?


एक बार जब सुपर फैमिली चुन ली जाएगी, उसके बाद प्रतिभागियों को परिवार के सदस्य (किरदार) की तरफ से रोजाना के एपिसोड में किए गए एक्शन के हिसाब से प्वाइंट्स मिलेंगे.  किरदारों के इन एक्शन्स पर मिल सकते हैं आपको स्टार्स. अगर आपके सुपर फैमिली के किरदार आज गए डेट पर या किया हो कपल डांस तो आपको मिल सकते हैं 100 स्टार्स.  अगर आपकी फैमिली में से किरदार ने सबूत जुटाने का काम किया तो आपको मिल सकते हैं 100 और बाकी के इमोशंस के लिए उन्हें मिल सकते हैं 75 , 50 , 25  स्टार्स. सिर्फ इतना ही नहीं अगर शादी, जन्मदिन या शादी की सालगिरा हुई हो सेलिब्रेट तो आपको मिल सकते हैं 150 स्टार्स.



आपको इस बात की इजाजत होगी कि आप अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं. जैसे-जैसे गेम का लेवल ऊपर होता जाएगा, सबसे ज्यादा स्कोर पाने वाले को प्राइज जीतने का मौका मिलेगा. हर रोज़ आप जीत सकते है 500 रुपए  के गिफ्ट वाउचर. हफ्ते के सबसे ज़्यादा स्टार्स जीतने वाले को मिल सकता है वीकली 5000 रुपए का इनाम. जबसे ज़्यादा स्टार्स जीतने वाले खिलाड़ी को मिल सकते हैं स्मार्टफ़ोन, स्मार्ट टीवी और बम्पर प्राइज में एक शानदार कार.


ऐसे कमाएं ज्यादा प्वाइंट्स




  • अगर आप इस गेम को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा प्वाइंट्स मिलेंगे.

  • आप ZEE का शुभ शुरुआत क्विज भी खेलें. आपके इन प्वाइंट्स को ZEE5 Super Family League के ओवरऑल स्कोर में जोड़ा जाएगा.

  • आप अपनी सुपर लीग फैमिली को लगातार ट्रैक करते रहें कि वो किस तरह परफॉर्म कर रहे हैं. अगर उनकी परफॉर्मेंस ठीक नहीं तो आप उन्हें बदल सकते हैं.

  • आज ही डाउनलोड कीजिए ZEE5 एप और फ्री में ये गेम खेलना शुरू कीजिए. आप superfamily.zee5.com पर लॉगिन करके भी करके ये गेम खेल सकते हैं.