The Kapi Sharma Show के सेट पर मना चंदू यानि Chandan Prabhakar का बर्थडे, Kapil Sharma ने शेयर की खास फोटो
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने दोस्त और साथी कलाकार चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) के साथ प्यारी तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी है.

The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो (The kapil Sharma Show) का खास किरदार है चंदू चायवाला (Chandu Chaiwala) जिसे सालों से चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) निभाते आ रहे हैं. शो में इनके किरदार को खूब प्यार मिलता है. गुरुवार को चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) का जन्मदिन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो के सेट पर धूमधाम से मनाया गया. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर केक काटते हुए चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) की एक वीडियो शेयर की है.
सिर्फ वीडियो ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर भी कपिल शर्मा ने दोस्त और साथी कलाकार चंदन प्रभाकर के साथ प्यारी तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी है. कपिल शर्मा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – मेरे भाई और मेरे दोस्त को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, खुश रह और लोगों को भी खुश करता रह अपने टैलेंट से. हैप्पी बर्थडे.
View this post on Instagram
चंदन प्रभाकर की बात करें तो वो और कपिल शर्मा काफी पुराने दोस्त हैं. दोनों द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भी नजर आए थे. जिसके बाद दोनों कॉमेडी सर्कस में भी दिखे. जब कपिल शर्मा ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल को शुरू किया तो उसमें भी चंदन प्रभाकर ने लोगों को अपनी कॉमेडी से खूब हंसाया था. इसके बाद वो द कपिल शर्मा शो से भी जुड़े और आज तक इस शो का हिस्सा हैं. चंदन प्रभाकर ने अपने सोशल मीडिया से भी अपने परिवार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो अपनी बेटी और पत्नी के साथ नजर आ रही हैं. चंदन प्रभाकर द कपिल शर्मा शो में एक एपिसोड के 6-7 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं. इस शो में वो सालों से हैं लिहाजा उन्होंने अच्छी खासी प्रॉपर्टी बना ली है. मुंबई में उनका खुद का आलीशान घर है और लग्जरी गाड़ियां भी हैं.
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 15: कौन हैं Umar Riaz, दूसरे कंटेस्टेंट Ieshaan Sehgaal का Mahira Sharma से है खास कनेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
