कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने 'फिरंगी' के डायरेक्टर से मिलाया हाथ, निभाएंगे लीड विलेन का किरदार
कॉमेडियन और कपिल शर्मा के दोस्त चंदन प्रभाकर ने 'फिरंगी' के डायरेक्टर राजीव धींगरा के साथ हाथ मिलाया है. दोनों फिल्म 'होटल प्यासा' में साथ काम करेंगे. फिल्म में चंदन मुख्य विलेन का किरदार निभाएंगे.
![कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने 'फिरंगी' के डायरेक्टर से मिलाया हाथ, निभाएंगे लीड विलेन का किरदार Chandan Prabhakar Play main villain in rajiv dhingra hotel pyasa movie कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने 'फिरंगी' के डायरेक्टर से मिलाया हाथ, निभाएंगे लीड विलेन का किरदार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/26194325/Chandana-Prabhakar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा की साल 2017 में एक फिल्म आई थी. फिल्म का नाम 'फिरंगी' था. इस फिल्म में कपिल शर्मा एक पुलिस वाले के किरदार में थे. फिल्म को राजीव धींगरा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. अब खबर है कि राजीव धींगरा एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म में वह कपिल शर्मा के दोस्त और कॉमेडियन चंदन प्रभाकर को कास्ट कर रहे हैं.
राजीव धींगरा की ये पंजाबी फिल्म में है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पंजाबी फिल्म का नाम 'होटल प्यासा' है. इसमें चंदन मुख्य विलेन का किरदार निभाएंगे. फिल्म को राजीव, नितिन केनी, नवीन चंद्रा और शांति भूषण रॉय प्रोड्यूस कर रहे हैं. राजीव धींगरा ने इसकी पुष्टि भी की है.
विलेन का किरदार निभाएंगे चंदन
राजीव धींगरा ने कहा,"चंदन फिल्म में कॉमिक विलेन का किरदार निभा रहे हैं, जबकि बिन्नू ढिल्लन ने लीड रोल में हैं. चंदन एक पानी माफिया की भूमिका निभाते हैं, जिसके साथ हर वक्त गुंडों का एक समूह रहता है. वह भी एक यूनीक किरदार निभाना चाह रहे थे और यह वास्तव में उन्हें पसंद भी आया. हम जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगे और अभी डायरेक्टर को अंतिम रुप देने की प्रक्रिया में हैं."
View this post on Instagram
नौवीं क्लास से साथ हैं तीनों दोस्त
खास बात ये है कि कपिल शर्मा, राजीव धींगरा और चंदन प्रभाकर नौवीं क्लास से ही दोस्त में हैं. राजीव ने आगे कहा,"हम एक ही शहर और एक ही स्कूल से हैं. कपिल और मैं नौवीं ए में थे, जबकि चंदन नौवीं बी में था तब हम एक ही कॉलेज में एक साथ थे. एक साथ थिएटर किया और बाद में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से भी जुड़े. इसलिए हम हमेशा एक ग्रुप का हिस्सा रहे हैं."
ये भी पढ़ें-
TV TRP List: 'अनुपमा' और 'इमली' ने फिर किया टॉप, इंडियन आइडल 2020 टॉप 5 से बाहर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)