Chandigarh Kare Aashiqui trailer: Ayushmann Khurrana, Vaani Kapoor की हटके लव स्टोरी में देखने को मिलेगा ज़बरदस्त ट्विस्ट
फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ (Chandigarh Kare Aashiqui) का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है और इसमें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) वेट लिफ्टिंग चैंपियन मनविंदर के किरदार में नज़र आ रहे हैं.
![Chandigarh Kare Aashiqui trailer: Ayushmann Khurrana, Vaani Kapoor की हटके लव स्टोरी में देखने को मिलेगा ज़बरदस्त ट्विस्ट Chandigarh Kare Aashiqui trailer: Ayushmann Khurrana, Vaani Kapoor hatke love story Chandigarh Kare Aashiqui trailer: Ayushmann Khurrana, Vaani Kapoor की हटके लव स्टोरी में देखने को मिलेगा ज़बरदस्त ट्विस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/f20fa53b838ae04e7cc86b8e22e487f3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandigarh Kare Aashiqui Trailer: हर बार एक नए अवतार में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक बार फिर फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ (Chandigarh Kare Aashiqui) से अलग ही किरदार में नज़र आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है और इसमें आयुष्मान खुराना वेट लिफ्टिंग चैंपियन मनविंदर के किरदार में नज़र आ रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत में आयुष्मान खुराना अपने किरदार को इंट्रोड्यूस करते हुए कहते हैं कि वो एक सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर हैं और उनका नाम चंडीगढ़ के टॉप 10 जिम्स में आता है. ट्रेलर में दिखाया जाता है कि आयुष्मान जिम जाने वाले एक टिपिकल लड़के की तरह हैं जिसे लाइफ में कुछ बड़ा करना है.
इस बीच ट्रेलर में एक्ट्रेस वाणी कपूर की एंट्री होती है जो एक जुंबा ट्रेनर, मानवी बरार के किरदार में हैं. वाणी से सामना होते ही आयुष्मान की लाइफ में एक बड़ा टर्न आता है और दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. हालांकि, रूटीन हिंदी फिल्मों में दिखाए जाने रोमांस से इतर यहां कहानी तब पलट जाती है जब आयुष्मान का सामना वाणी के एक ऐसे सच से होता है जो उन्हें बेहद कॉमिक अंदाज़ में झकझोर देता है. यह राज़ असल में वाणी कपूर के जेंडर से जुड़ा हुआ है जिसके बारे में ट्रेलर में ज्यादा कुछ बताया नहीं गया है.
अब आयुष्मान और वाणी की लव स्टोरी का क्या होता है ? यह दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ते भी हैं या नहीं ? यह फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में बेहद कॉमिक अंदाज़ में देखने को मिलने वाला है. आपको बता दें कि आज रिलीज हुए ट्रेलर में आयुष्मान और वाणी के बीच कई ज़बरदस्त डायलॉग भी सुनने को मिलते हैं, ऐसे ही एक डायलॉग में वाणी कपूर, आयुष्मान से कहती हैं, ‘तुझे पता है प्रॉब्लम क्या है ? ये बात ना तू हज़म कर पा रहा है, ना मैं ख़तम कर पा रही हूं’. बताते चलें कि यह फिल्म 10 दिसंबर 2021 को रिलीज की जाएगी.
Ayushmann Khurrana से लेकर Jay Bhanushali तक, वक्त के साथ बढ़ती ही चली गई इन टीवी होस्ट की पॉपुलैरिटी
किसको बेवकूफ बना रहे हो? जब Raghu Ram ने Roadies 2 के ऑडिशन में Ayushmann Khurrana को कहा था फर्जी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)