Charli XCX Video: ब्रिटिश सिंगर चार्ली XCX हुईं अवार्ड फंक्शन में मेजर ऊप्स मोमेंट का शिकार, वीडियो में खुद को यूं संभालती आईं नजर
Charli XCX Wardrobe Malfunction: ब्रिटिश सिंगर चार्ली XCX (British Singer Charli XCX) हाल ही में मेजर ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर वीडियो शेयर कर दी.
![Charli XCX Video: ब्रिटिश सिंगर चार्ली XCX हुईं अवार्ड फंक्शन में मेजर ऊप्स मोमेंट का शिकार, वीडियो में खुद को यूं संभालती आईं नजर Charli XCX Video British Singer Charli XCX Shared Her Major Wardrobe Malfunction Video On Instagram Watch here oops moment Charli XCX Video: ब्रिटिश सिंगर चार्ली XCX हुईं अवार्ड फंक्शन में मेजर ऊप्स मोमेंट का शिकार, वीडियो में खुद को यूं संभालती आईं नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/f3c5b18095eeb982f9ac284ec82f61a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ब्रिटिश सिंगर चार्ली XCX (British Singer Charli XCX) के हाल ही में एक मेजर ऊप्स मोमेंट को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया गया. इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर कर ब्रिटिश सिंगर ने खुद इस बारे में अपने फैंस को जानकारी दी. वीडियो में सिंगर के कंधे से अचानक ड्रेस उतरती हुई नजर आ रही है. दरअसल बुधवार को ऑस्ट्रेलियन रिकॉर्डिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन (Aria) म्यूजिक अवॉर्ड्स में ब्रिटिश सिंगर चार्ली XCX अवार्ड प्रेजेंट करने में लगी हुई थी इसी दौरान उनके साथ ये घटना घटित हो गई. हालांकि ब्रिटिश सिंगर चार्ली XCX ने तुरंत ही इस पर ध्यान दिया और अपनी ड्रेस को संभालते हुए हंसने लगीं. ये अवार्ड सेरेमनी वर्चुअल ती जिसमें जस्टिन बीबर और The Kid Laroi को चार्ली XCX अवॉर्ड दे रही थीं.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस अवॉर्ड शो को आयोजित किया गया था. इस फंक्शन के दौरान ब्रिटिश सिंगर चार्ली XCX ने ब्लैक आउटफिट पहन रखा था. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. इसी दौरान उनकी स्ट्रैप कंधे से अचानक नीचे फिसल गई थी. ऐसे में ये पूरा माजरा कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. जैसे तैसे उन्होंने अपनी ड्रेस को संभाला और इस ऊप्स मोमेंट को हंसते हुए फनी बना दिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए चार्ली ने विनर्स को बधाई दी. ब्रिटिश सिंगर चार्ली XCX की इस वीडियो को अभी तक 6 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
View this post on Instagram
पहले भी हो चुकी हैं ऊप्स मोमेंट की शिकार
सोशल मीडिया पर चार्ली की शानदार फैन-फॉलोइंग देखने को मिलती है. इंस्टाग्राम पर ब्रिटिश सिंगर चार्ली XCX के 3.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब ब्रिटिश सिंगर चार्ली XCX ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं हो. एरिजोना में 2018 में टेलर स्विफ्ट रेप्यूटेशन टूर का आयोजन किया गया था उस दौरान परफॉर्मेंस देते वक्त भी चार्ली के साथ ऐसा ही कुछ हुआ था. अपनी हंसी उड़ाते हुए उस वक्त भी चार्ली ने कहा था कि मुझे ऐसा लगा था कि मैंने बचा लिया है लेकिन अगर किसी को मैंने चौंका दिया है तो मुझे माफ कर दें, ये मेरा मकसद नहीं था सच में.
ये भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)