'प्रेग्नेंसी में धोखा दिया...', पति राजीव सेन से तलाक पर बोलीं चारु ओसापा
Charu Asopa Rajeev Sen Marriage: चारू असोपा और राजीव सेन दोनों ने 2019 में शादी की थी और पिछले साल ही दोनों एक बेटी जियाना के पेरेंट्स बने हैं. राजीव सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई हैं.
Charu Asopa Rajeev Sen Divorce: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) अपनी शादीशुदा जिंदगी के चलते सुर्ख़ियों में रहती हैं. पति राजीव सेन (Rajeev Sen) के साथ उनके रिश्ते काफी समय से ठीक नहीं चल रहे. दोनों ने इस साल पैच अप की कोशिश भी की थी लेकिन ये नाकाम साबित हुई. चारू राजीव का घर छोड़ चुकी हैं और वह अपनी एक साल की बेटी के साथ अलग रह रही हैं. इस बीच उन्होंने राजीव पर कई आरोप भी लगाए हैं. एक इंटरव्यू में चारू ने कहा है कि राजीव उन्हें धोखा दे रहे थे.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में चारू ने कहा, 'पिछले साल जब मैं 8 महीने की प्रेग्नेंट थी तो कुछ समय अपने मायके में रहने के बाद मैं प्रेग्नेंसी पीरियड में मुंबई आ गई थी. राजीव सुबह 11 बजे जिम जाने की बात कहकर घर से निकल जाया करते थे और फिर रात को 11 बजे के आसपास आते थे. कई बार 8, 9, 10 बजे भी आते थे.'
'मैं उनसे पूछती थी कि इतना टाइम कहां लग गया तो वो कहते थे ट्रैफिक की हालत देखकर मैं बांद्रा के कैफ़े में कॉफ़ी पीने चला जाता हूं और घंटों वहीं वेट करता हूं और फिर जब ट्रैफिक कम होता है तो घर के लिए निकलता हूं और कई बार वेट करते-करते कार में ही सो जाता हूं. मैंने उनकी ये बात भी मान ली.'
यह भी पढें- सुष्मिता सेन ने भाभी चारु असोपा को दी थी ऐसी सलाह, कहा था- ‘अलग हो जाओ अगर....’
"एक बार वो बिना बताए दिल्ली चले गए और मैं इधर-उधर परेशान हो रही थी. तभी मुझे उनके बैग में से कुछ ऐसा मिला जिसे मैं समझ गई कि वो मुझे धोखा दे रहे हैं और मेरे साथ चीटिंग कर रहे हैं. मैंने ये बात अपनी पूरी फैमिली को बताई. जब भी ये सब होता मैं सोच लेती कि मुझे यहां नहीं रहना है लेकिन हर ये सोचकर रह जाती थी कि ठीक है मैं उनसे प्यार करती हूं. मैं हमेशा उनकी एक्सक्यूज सुनकर उन्हें चांस दे देती थी और नई शुरुआत करने के बारे में सोचती थी लेकिन 3.5 साल की शादी सबकुछ ठीक होने के इंतजार में ही निकल गई.' बता दें कि दोनों ने 2019 में शादी की थी और पिछले साल ही दोनों एक बेटी जियाना के पेरेंट्स बने हैं. राजीव सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई हैं.
ये भी पढ़ें:- सुष्मिता सेन के भाई पर भाभी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, सामने आकर अब Rajeev Sen ने दी है ये सफाई