बेटी को जन्म देने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच चुकी हैं Sushmita Sen की भाभी, डिलिवरी को लेकर कही ये बात
बेटी के जन्म के बाद चारू असोपा सेन (Charu Asopa Sen) अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस लौट चुकी हैं. परिवार वालों ने उनका और नन्ही सी बिटिया का धूमधाम से गृह प्रवेश किया.
Charu Asopa Sen welcomes baby girl: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा सेन (Charu Asopa Sen) ने दिवाली से पहले 1 नवंबर को एक बेटी को जन्म दिया और पहली बार मां बन गईं. चारू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) से शादी की है. बेटी के जन्म से दोनों बेहद खुश हैं. बेटी के जन्म के बाद चारू अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस लौट चुकी हैं. परिवार वालों ने उनका और नन्ही सी बिटिया का धूमधाम से गृह प्रवेश किया.
राजीव ने अपने यूट्यूब चैनल पर गृह प्रवेश का वीडियो शेयर किया है जिसमें बेबी और चारू की आरती उतारकर उनका गृह प्रवेश किया गया. खास बात ये है कि चारू दिवाली के दिन घर लौटीं. बेबी की बुआ सुष्मिता सेन ने कहा कि उनके भाई के घर लक्ष्मी जन्मी है. राजीव द्वारा शेयर किए गए वीडियो ब्लॉग में चारू ने बताया कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उनकी तबियत ठीक नहीं थी. उन्हें काफी उल्टियां हुईं जिससे उनके टांकों में खिंचाव आ गया.
दरअसल, चारू की सी-सेक्शन डिलिवरी हुई और उसके दो दिन बाद ही वह डिस्चार्ज होकर घर आ गईं. 33 साल की चारू और राजीव की लव मैरिज हुई. दोनों ने धूमधाम से 2019 में गोवा में शादी की थी. शादी के एक साल बाद ही इनके रिश्ते में दरार आ गई थी और दोनों अलग रहने लगे थे. पूरे लॉकडाउन दोनों अलग रहे लेकिन फिर इन्होंने अपना मनमुटाव दूर किया और शादी को टूटने से बचा लिया. चारू ने बालवीर, जीजी मां, मेरे अंगने में जैसी टीवी सीरियलों में काम किया है.