Charu Asopa On Divorce: चारु असोपा ने पति राजीव सेन संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे डर है कहीं बेटी न पढ़ ले'
Charu Asopa On Divorce: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने पति राजीव सेन के साथ अपने तलाक की खबरों के बारे में बात की है.चारु असोपा और राजीव सेन ने 7 जून 2019 को गोवा में शादी की थी.
![Charu Asopa On Divorce: चारु असोपा ने पति राजीव सेन संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे डर है कहीं बेटी न पढ़ ले' Charu Asopa talk about divorce with Rajeev Sen Charu Asopa On Divorce: चारु असोपा ने पति राजीव सेन संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे डर है कहीं बेटी न पढ़ ले'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/d3ff066e5b560a8110d349b88964cbc7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Charu Asopa On Divorce: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) और उनके पति राजीव सेन (Rajeev Sen) सबसे ज्यादा अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. उनकी शादी को 3 साल होने वाले हैं और इस बीच दो बार उनके अलगाव की खबरें सुर्खियों में रहीं. अब एक्ट्रेस चारु असोपा ने एक इंटरव्यू में पति राजीव सेन संग तलाक की खबरें के बारे में बात की है.
चारु असोपा ने बेटी को लेकर जाहिर की चिंता
‘बालवीर’, ‘मेरे अंगने में’ और ‘जीजी मां’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं चारु असोपा ने हाल ही में ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान अभिनेत्री ने बताया कि तलाक की खबरें उन्हें किस कदर परेशान करती हैं. उन्होंने इन खबरों पर अपनी बेटी को लेकर चिंता भी जाहिर की है.
चारु असोपा ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, हर शादी में उतार-चढ़ाव होता है. हम एक नॉर्मल कपल की तरह हैं. लेकिन तभी हमारे बीच के हर डिटेल की जांच की जाती है, जो मुझे परेशान करता है. मुझे यह सोचकर बुरा लगता है कि, क्या होगा जब जियाना (चारु की बेटी) यह सब पढ़ लेगी. इंटरनेट पर आई किसी भी चीज को आप मिटा नहीं सकते हैं.”
7 जून 2019 को गोवा में की थी शादी
चारु असोपा और राजीव सेन ने 7 जून 2019 को गोवा में शादी की थी. शादी के करीब एक साल बाद ही उनके बीच तनाव की खबरें सामने आने लगी थीं. इसके बाद अप्रैल 2020 में वे कुछ समय के लिए अलग हो गए थे और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे. हालांकि, बाद में दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया था.
चारु और राजीव ने अपने बीच मनमुटाव को खत्म करते हुए अपनी शादी को एक और मौका दिया था. 1 नवंबर 2021 को वे बेटी जियाना के माता-पिता बने थे. हालांकि, 2022 की शुरुआत में चारु और राजीव के बीच फिर से तनाव की खबरें सामने आने लगी थीं. यहां तक कि, चारु अपने मायके भी चली गई थीं. बहरहाल, ये कपल एक बार फिर से साथ है.
यह भी पढ़ें-
Dhaakad OTT Release: कंगना रनौत की 'धाकड़' को नहीं मिला कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म, फ्लॉप होने से हुआ बड़ा नुकसान
Shivangi Joshi: खतरों के खिलाड़ी 12 के बाद बिग बॉस के घर में एंट्री पर जानिए क्या बोलीं शिवांगी जोशी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)