Charu Asopa Video: टीवी एक्ट्रेस ने 7 महीने की बेटी के साथ किया ऐसा 'खतरनाक' काम, वीडियो देख भड़के फैंस
Charu Asopa Video: हाल ही में, एक्ट्रेस चारु असोपा ने अपनी बेटी जियाना के साथ एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है, जिसके बाद फैंस को उनकी बेटी की चिंता हो रही है.
![Charu Asopa Video: टीवी एक्ट्रेस ने 7 महीने की बेटी के साथ किया ऐसा 'खतरनाक' काम, वीडियो देख भड़के फैंस Charu Asopa troll bicycling with daughter without helmet Charu Asopa Video: टीवी एक्ट्रेस ने 7 महीने की बेटी के साथ किया ऐसा 'खतरनाक' काम, वीडियो देख भड़के फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/9288e7af3c8b21b82b42924250dc3ddf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Charu Asopa Video: ‘मेरे अंगने में’ (Mere Angne Mein) और ‘जीजी मां’ (Jiji Maa) जैसे सीरियल्स से अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है और खूब प्रसिद्धि प्राप्त की है. हालांकि, एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद से ही वह एक्टिंग से दूर हैं.
यही नहीं, अब खूबसूरत एक्ट्रेस एक मां भी बन गई हैं. साल 2019 में गोवा में राजीव के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद कपल 1 नवंबर 2021 को पहली बार माता-पिता बना था. उनकी बेटी का नाम जियाना (Ziana) है. बेटी के जन्म के बाद से ही एक्ट्रेस की दुनिया उसके ईर्द-गिर्द घूमती है और ये कहना गलत नहीं होगा कि, वह एक प्रोटेक्टिव मां हैं. लेकिन हाल ही में, अपनी बेटी के साथ साइकिल चलाने पर वह बुरी तरह ट्रोल हो गईं.
दरअसल, चारु ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, एक्ट्रेस साइकिल चला रही हैं और उन्होंने अपनी बेटी को अपने पीछे एक कैरियर के जरिए कैरी किया है. जहां कई लोगों को उनका ये वीडियो क्यूट लग रहा है, वहीं कुछ नेटिजंस ने बेबी के लिए अपनी चिंता जाहिर की है.
View this post on Instagram
एक यूजर ने कमेंट में कहा, “एक पैरेंट के तौर पर ये बहुत खतरनाक औऱ गैर जिम्मेदार है.” वहीं, एक फैन ने चिंता जताते हुए कहा है कि, कम से कम खुद और अपने बच्चे को हेलमेट पहनाएं. अगर बैलेंस नहीं बना और गिर गए, तो ना सिर्फ आप परेशान होंगे, बल्कि बेबी के लिए भी खतरा है. एक अन्य ने कहा, ‘क्या आप पागल हो गई हैं. सिर्फ अपने चैनल के कंटेंट के लिए आप इतना छोटा काम कर रही हैं. बेबी को राइड कराना बहुत खतरनाक है.’
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)