नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हर साल सबसे ज्यादा फिल्में कर लेते हैं. बड़े स्टार्स भी उनकी कमाई के चर्चे करते हैं. लेकिन क्या आप जानत हैं कि पिछले 6 साल में अक्षय कुमार ने कितने करोड़ की कमाई की है? नहीं ना, तो चलिए जानते हैं. अक्षय ने पिछले 6 साल में कुल 1744 करोड़ की कमाई की है.
यहां जानिए अक्षय कुमार ने किस साल कितने कमाए-
2020- कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन में काम लगभग बंद ही था, लेकिन उसके बावजूद 2020 में अक्षय कुमार की कुल कमाई 356.57 करोड़ रही.
2019- ये साल अक्षय कुमार के लिए बहुत अच्छा रहा. 2019 में अक्षय की कुल पांच फिल्में रिलीज हुईं जिनमें केसरी, ब्लैंक (स्पेशल अपीयरेंस), मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज़ शामिल है. इस साल अक्षय कुमार ने कुल 459.22 करोड़ की कमाई की.
2018- ये साल भी अक्षय कुमार ने लिए शानदार रहा है. 2018 में अक्षय की फिल्म गोल्ड, 2.0, पैडमैन और सिंबा रिलीज हुई. इस साल एक्टर ने कुल 277.06 करोड़ कमाए.
2017- इस साल अक्षय की तीन फिल्में जॉली एलएलबी 2, नाम शबाना और टॉयलेट एक प्रेम कथा रिलीज हुई. इस साल एक्टर की कुल कमाई 231.06 करोड़ रही.
2016 में अक्षय ने 211.58 करोड़ और 2015 में 208.42 करोड़ की कमाई की.
6 सालों में अक्षय कुमार ने कुल 1744 करोड़ की कमाई की.
अक्षय कुमार की कमाई के ये आंकड़े अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें-
KBC 12 को मिल सकती है चौथी महिला करोड़पति, क्या डॉ. नेहा शाह दे पाएंगी 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब
आपको बता दें कि अक्षय कुमार 2020 में फिल्म लक्ष्मी में नज़र आए जिसे कुछ खास पसंद नहीं किया गया. इस साल ये अभिनेता सूर्यवंशी, अतरंगी रे, बेल बॉटम और पृथ्वीराज में नज़र आएंगे. सूर्यवंशी और बेल बॉटम की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये अक्षय की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं.