बॉलीवुड की इन 5 हसीनाओं ने पर्दे पर टीचर बनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां
फिल्मों में कलाकार अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों को लुभाते हैं. वहीं हमारी एक्ट्रेस भी इस मामले में हीरो से पीछे नहीं हैं
फिल्मों में कलाकार अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों को लुभाते हैं. वहीं हमारी एक्ट्रेस भी इस मामले में हीरो से पीछे नहीं हैं. दशकों से बॉलीवुड हसीनाएं माँ, दादी, प्रेमिका और पत्नी का किरदार निभाकर फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. ऐसा ही एक किरदार रहा टीचर का. कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पर्दे पर टीचर का किरदार इतनी खूबसूरती से निभाया कि उन्हें उस ग्लैमरस टीचर के किरदार के लिए बार-बार याद किया जाता है. तो चलिए आज की स्टोरी उन्हीं बॉलीवुड हसीनाओं के नाम.
Simi Garewa- साल 1970 में राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' (Mera Nam Jokar) में टीचर की भूमिका निभाकर सिमी ग्रेवाल ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने स्कूल के छात्र की भूमिका निभाई थी जिसे अपनी टीचर से प्यार हो जाता है. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था.
Chitrangada Singh - साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म देसी बॉयज (Desi Boyz) को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह ने खूबसूरत कॉलेज टीचर की भूमिका निभाई थी जिसे अपने स्टूडेंट अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से प्यार हो जाता है.
Sushmita Sen- शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की सुपरहिट फिल्म 'मैं हूं ना' (Main Hoon Naa) में सुष्मिता सेन का 'मिस चांदनी' वाला किरदार भला कौन भूल सकता है. ये फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी.
Radhika Apte - अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), करण जौहर (Karan Johar), जोया अख्तर (Zoya Akhtar), दिवाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee) के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' (Lust Stories) ने नेटफ्लिक्स (Netflix) पर खूब वाहवाही लूटी थी. इस सीरीज में एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने एक कॉलेज प्रोफेसर 'कालिंदी' का किरदार निभाया जो अपने एक स्टूडेंड के प्यार में पड़ जाती है.
Swara Bhaskar- इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई स्वरा भास्कर की वेब सीरीज 'रसभरी' (Rasbhari) को काफी पसंद किया गया. इस सीरीज में स्वरा भास्कर एक टीचर के किरदार में नज़र आईं.