बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसमें डायरेक्टर विक्रम भट्ट उन्हें सेट पर मारते नज़र आ रहे हैं. इसके बाद सनी लियोनी बहुत तेज गिर जाती हैं. ये वीडियो खुद सनी ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है.


लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है ऐसा एक सीरिज की शूटिंग के रील लाइफ में हुआ है. वीडियो में आप देखेंगे कि सनी लियोनी सामने से आती हैं और विक्रम भट्ट उन्हें हिट करते हैं. इसके बाद अभिनेत्री धड़ाम से गिर जाती हैं और फिर हसने लगती हैं.


यहां देखें वीडियो-






इसे काफी पसंद किया जा रहा है. ये सब वेब सीरिज 'अनामिका' के सेट पर हुआ है जिसकी शूटिंग इन दिनों सनी लियोनी कर रही हैं. इस सीरिज के डायरेक्टर विक्रम भट्ट है. सेट से अक्सर ही वो अपने अपडेट्स देती रहती हैं.


इससे पहले सनी ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वो हाथ में थाली और कंधे पर मटाक लिए ठुमक रही हैं. उनका ये अंदाज उनके चाहने वालों का भा रहा है. सनी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि वो सेट पर कुछ इस तरह मस्ती करती हैं.