सिल्क शेरवानी में सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान ने कराया फोटोशूट, तस्वीरें वायरल
Ibrahim Ali Khan New Photoshoot: उनकी ये तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो गई हैं. ये शेरवानी डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला की है. आज इब्राहिम अली खान इसी वजह से चर्चा में हैं.
![सिल्क शेरवानी में सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान ने कराया फोटोशूट, तस्वीरें वायरल Check out viral pics of Ibrahim Ali Khan new photoshoot, poses in a sherwani सिल्क शेरवानी में सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान ने कराया फोटोशूट, तस्वीरें वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/28190207/ibrahim-ali-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने शेरवानी में एक फोटोशूट कराया है. उनकी ये तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो गई हैं. ये शेरवानी डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला की है. आज इब्राहिम अली खान इसी वजह से चर्चा में हैं.
ये तस्वीर खुद डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. तस्वीर ब्लैक एंड ह्वाइट है.
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है- 21st Century Boy. इब्राहिम अली खान ने off-white खादी सिल्क की शेरवानी पहने हुए जिसमें कॉलर भी है. इस शेरवानी में जरदोजी और रेशम की इंब्रॉयडरी है और ये बिल्कुल मॉर्डन स्टाइल स्टेटमेंट है.
View this post on Instagram
इब्राहिम की ये तस्वीरें देखकर फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे.
इससे पहले इब्राहिम कल सैलून के बाहन भी नज़र आए थे. इस दौरान इब्राहिम का पुरा नया लुक दिखा. उन्होंने अपनी कर्ली हेयर को नया लुक दे दिया है और उनके बाल अब स्ट्रेट दिखने लगे हैं.
इब्राहिम भी अपनी मां और पापा की तरह एक्टिंग में ही करियर बनाना चाहते हैं. उन्होंने अभी कोई फिल्म साइन नहीं की है लेकिन मॉडल के दौर पर डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने पिछले साल एक क्लोदिंग ब्रैंड का एड किया था.
कुछ समय पहले सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इब्राहिम फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा था, ''इब्राहिम एक्टिंग के लिए तैयार है और क्यों नहीं होगा. मैं चाहता हूं कि मेरे सारे बच्चे इस प्रोफेशन में रहें. काम करने के लिए ये सबसे सही जगह है.''
यह भी पढ़ें- In Pics: ऐश्वर्या से लेकर करीना तक, प्रेग्नेंसी में इन हीरोइनों ने कर लिया था इतना वेट गेन कि कोई पहचान भी नहीं पाता आलीशान है सुनील शेट्टी का खंडाला स्थित घर, स्विमिंग पूल से गार्डन तक, हर लग्जरी सुविधा है मौजूद, देखें INSIDE तस्वीरें ऐसा योगा देखा है क्या? एक्ट्रेस Aashka Goradia ने समंदर किनारे किया Yoga, देखने वालों के होश उड़े सलमान खान को अपने पनवेल फार्महाउस से है खासा लगाव, यहां बिताते हैं क्वालिटी टाइम, देखें INSIDE तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)