Chehre Box Office Collection: अमिताभ-इमरान हाशमी का नाम भी नहीं बचा पाया फिल्म, पहले दिन बस लाखों में हुई कमाई
Chehre Box Office Collection Day 1: अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर 'चेहरे' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत बहुत ही ज्यादा धीमी रही. फिल्म ने पहले दिन 60 लाख रुपए की कमाई की.

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टार 'चेहरे' एक दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को पहले कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला है. यह पहले से ही माना जा रहा था कि फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिलेगा. कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस महामारी के बीच मिस्ट्री-थ्रिलर के बारे में शायद ही कोई चर्चा हो.
चेहरे ने पहले दिन लगभग 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया है, जो काफी कम है. इसे 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म को दिल्ली में अच्छा रिस्पांस मिला है, लेकिन अन्य राज्यों में कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली. उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर एक सम्मानजनक बिजनेस करेगी.
सिनेमाघर बंद या 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ खुले
कोरोनोवायरस महामारी की वजह से पूरे महाराष्ट्र में सिनेमाघर बंद हैं. हालांकि कई राज्यों में सिनेमाघर कुछ प्रतिबंधों के साथ खुल गए हैं. दिल्ली में सिनेमाघर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले हैं. देश के कई सिनेमाघर 15-20 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के बीच खुला.
View this post on Instagram
अमिताभ ने नहीं ली फीस
रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अन्नू कपूर, रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, रघुबीर यादव, धृतिमान चटर्जी और क्रिस्टल डिसूजा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. दिलचस्प बात यह है कि 'मुंबई सागा' के सह-कलाकार जॉन अब्राहम के बाद महामारी के बीच चेहरे इमरान हाशमी की साल की दूसरी रिलीज़ है. बता दें कि बिग बी फिल्म चेहरे की स्क्रिप्ट से इतने प्रभावित हुए थे कि, उन्होंने इसमें अभिनय करने के लिए कोई पैसा नहीं लिया.
ये भी पढ़ें-
Amitabh Bachchan के घर में सुबह से नहीं आया पानी, ब्लॉग लिखकर फैंस को बताई पानी की किल्लत की परेशानी
KBC 13: 10 हजार के सवाल पर गेम छोड़ गईं ये महिला कंटेस्टेंट, क्या आप जानते हैं इसका जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

