Chehre के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने तोड़ी चुप्पी, कहा - रिया हमेशा फिल्म का हिस्सा थी, और रहेंगी
हाल ही में अमिताभ और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे का ट्रेलर रिलीज किया गया है. जिसने फिल्म में रिया के ना होने की अफवाहों को खत्म कर दिया है. बता दें कि फिल्म के ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि रिया अभी भी इस फिल्म का हिस्सा है.
![Chehre के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने तोड़ी चुप्पी, कहा - रिया हमेशा फिल्म का हिस्सा थी, और रहेंगी Chehre trailer, There was no question of not having Rhea in the film, says chehre producer Anand Pandit Chehre के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने तोड़ी चुप्पी, कहा - रिया हमेशा फिल्म का हिस्सा थी, और रहेंगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/18191156/chehre.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने रिया के फिल्म में होने को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि जब फिल्म बनाई जानी थी तभी इसमें रिया के किरदार को फाइनल कर दिया गया था. ऐसे में उनका फिल्म में नहीं होने का कोई सवाल ही नहीं उठता.
रिया का फिल्म में नहीं होने का सवाल ही नहीं उठता - आनंद पंडित
वहीं इससे पहले जब फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था तो उसमें रिया की फोटो नहीं थी, यही वजह थी कि, फिल्म से रिया को निकाल दिए जाने की खबरें सामने आने लगी थी. लेकिन अब आनंद पंडित ने ये साबित कर दिया है कि हर फिल्म और उसकी टीम के पीछे एक मजबूत प्रोड्यूसर की जरूरत होती है. फिल्म के ट्रेलर में रिया के होने के बाद कई डिटैक्टर और नैयर्स को शर्मिंदा होना पड़ा जो सवाल उठा रहे थे कि क्या इतने विवादों मे घिरे रहने के बाद भी रिया को इस फिल्म में रखा जाएगा.
रिया फिल्म का अहम किरदार है - आनंद पंडित
फिल्म पर सवाल उठने के बाद भी आनंद कई दिनों तक चुप रहे क्योंकि उन्होंने ठान लिया था कि, जो लोग सवाल उठा रहे हैं उन सबको वक्त आने पर ही जवाब देंगे. और अब आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने ये साफ कर दिया है कि, रिया इस फिल्म का हिस्सा हमेशा से रही है, और आगे भी रहेगी. उन्होंने बताया कि, रिया हमारी फिल्म का एक अहम अंग है.
<>ये भी पढे़ं-
Chehre Trailer: ट्रेलर रिलीज के साथ ही सस्पेंस खत्म, 'चेहरे' फिल्म में नज़र आएंगी Rhea Chakraborty
संजय दत्त की बेटी से यूजर ने पूछा ब्वॉयफ्रेंड की मौत की वजह, भड़कीं त्रिशला दत्त ने दी ये नसीहतें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)