Chhalaang का दूसरा गाना ‘तेरी चोरियां’ हुआ रिलीज़, जादू कर रही है गुरु रंधावा की आवाज़
'छलांग' के गाने ‘तेरी चोरियां’ को लव रंजन और गुरु रंधावा ने मिलकर लिखा है और इसमें आपको राजकुमार राव और नुसरत की बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिलेगी.
![Chhalaang का दूसरा गाना ‘तेरी चोरियां’ हुआ रिलीज़, जादू कर रही है गुरु रंधावा की आवाज़ Chhalaang second song teri choriyan released Chhalaang का दूसरा गाना ‘तेरी चोरियां’ हुआ रिलीज़, जादू कर रही है गुरु रंधावा की आवाज़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/28215848/d5da678c-6d32-4bbe-9928-ce06b95c7bfe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘छलांग’ 13 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में राजकुमार के साथ आपको एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की ज़बरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. दोनों की एक झलक हाल ही में आए हनी सिंह के गाने ‘केयर नी करदा’ में भी दर्शकों को देखने को मिली थीं.
आपको बता दें कि 'छलांग' फिल्म का गाना ‘केयर नी करदा’ इन दिनों लोगों की जुबान पर है और बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को अब तक टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 3 करोड़ (33 मिलियन) से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
वहीं, सोने पर सुहागा करते हुए फिल्म के निर्माताओं ने इसका दूसरा सॉन्ग ‘तेरी चोरियां’ भी रिलीज कर दिया है. ‘तेरी चोरियां’ को लव रंजन और गुरु रंधावा ने मिलकर लिखा है और इसमें आपको राजकुमार राव और नुसरत की बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिलेगी.
सिंगर गुरु रंधावा की मानें तो उन्हें यह गाना लिखने के लिए लव रंजन ने कहा था. गुरु रंधावा कहते हैं कि फिल्म छलांग के लिए यह गाना लिखने के साथ ही इसका हुक पॉइंट ‘तेरी चोरियां’ भी लव रंजन ने ही उन्हें सुझाया था.
आपको बता दें कि फिल्म छलांग को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है. वहीं, लव रंजन, अजय देवगन, अंकुर गर्ग और भूषण कुमार इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म में आपको राजकुमार और नुसरत के साथ ही जीशान अय्यूब, सौरभ शुक्ला और इला अरुण की ज़बरदस्त एक्टिंग देखने को मिलेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)