फिल्म छिछोरे के 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने को लेकर एक्टर ताहिर राज भसीन ने मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर ताहिर ने इस अवार्ड जीत को 'एक कड़वा अनुभव' बताया. एक इंटरव्यू में ताहिर ने सुशांत के साथ काम करने की यादें शेयर कीं और बताया कि कैसे सुशांत सिंह राजपूत की उपलब्धियों ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से मोटिवेट किया.
नेशनल अवार्ड जीतने के बारे में ताहिर ने कहा, "यह मेरे लिए काफी शानदार अनुभव था. यह पहली बार था जब किसी फिल्म में मैंने ऐसा किरदार निभाया था, जो भावुक करने वाला था. मुझे ख़ुशी है कि दर्शकों ने हमें इतना प्यार दिया. यह देखकर अच्छा लगा कि मैं उस फिल्म का हिस्सा बना जो नेशनल अवार्ड जीतने का सही हक़दार था." उन्होंने कहा, "नेशनल अवार्ड जीतने पर हम सभी बेहद खुश थे लेकिन दुखी भी थे. हम सभी सुशांत को बहुत मिस कर रहे थे. आज वो होता तो हमारी खुशी दोगुनी होती." बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को कथित तौर पर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
इंटरव्यू के दौरान ताहिर ने कही ये बड़ी बात
इंटरव्यू के दौरान ताहिर ने कहा, "वह बेहद शानदार एक्टर था. एक कलाकार के रूप में उसे हमेशा याद किया जाएगा. उसकी एक्टिंग बहुत अलग थी. उसने अपनी काबिलियत की वजह से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी. हम सभी को उससे कुछ ना कुछ सीखना चाहिए, जिसने बहुत कम समय में लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई." उन्होंने आगे कहा, "सुशांत की मौत ने हम सबको तोड़कर रख दिया था. हम इसकी उम्मीद भी नहीं कर सकते थे. आज भी उससे जुड़ी यादें ताजा हो जाती हैं. हम सभी उसे बहुत याद करते हैं."
ये भी पढ़ें-
ब्लैक ऑउटफिट में खूबसूरती बिखेरती नजर आईं Tina Dutta, फोटो शेयर कर बताया कैसा बीत रहा संडे
शाहिद कपूर की पत्नी Mira Rajput ने शेयर की मिरर सेल्फी, वर्कआउट के बाद दिखाई अपनी फिट बॉडी