टीवी के पॉपुलर शो 'छोटी सरदारनी' में लीड रोल निभा रही एक्ट्रेस निमरत कौर अहलूवालिया अपने अगले एपिसोड में घरेलू हिंसा से निपटती नजर आएंगी. उनका कहना है कि यह एक गंभीर मुद्दा है जिसका सामना आज भी महिलाएं करती हैं. उन्होंने कहा कि बतौर वकील वह घरेलू हिंसा की शिकार कई महिलाओं से मिल चुकी हैं.


निमरत कौर ने कहा, "घरेलू हिंसा एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है, जिसका सामना आज भी महिलाएं करती हैं. बतौर एक वकील के रूप मे मैं उन महिलाओं से मिली हूं, जो घरेलू हिंसा की शिकार हैं. मैं इस बात पर गर्व करती हूं कि हमारा शो इतने महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे को उजागर कर रहा है." उन्होंने आगे कहा, "मुझे आशा है कि यह आरती जैसे कई अन्य पीड़ितों को आगे आने और हैशटैग रिस्पेक्ट मैटर्स का स्टैंड लेने के लिए प्रोत्साहित करता है."


2019 से रखा एक्टिंग की दुनिया में कदम


निमरत कौर एक्टिंग के साथ-साथ एक वकील भी हैं. वह एक थिएटर आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने साल 2019 से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. साल 2018 में निमरत ने फेमिना मिस इंडिया मणिपुर 2018 जीता. इसके बाद से उन्होंने मॉडलिंग का शुरू की. वह 15 साल की उम्र से ही थिएटर कर रही हैं.


सोशल सर्विस में विश्वास


निमरत कौर जुलाई 2019 से इसी टीवी शो 'छोटी सरदारनी' डेब्यू किया. वह हितेश भारद्वाज के अपॉजिट हैं. निमरत कौर सोशल सर्विस भी करती हैं. वह भारत सरकार के महिला सशक्तिकरण राष्ट्रीय आयोग और महिला एवं बाल विकास के लाथ कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं.


ये भी पढ़ें-


रणबीर कपूर ने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड का नाम लेकर प्रियंका चोपड़ा को चिढ़ाया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो


Kaagaz Review: जिंदा इंसान को लतीफा बनाते सरकारी बही-खाते से है यह लड़ाई, फिर छाए पंकज त्रिपाठी