छोटा भीम की शादी इंदुमती से होने से दर्शक सदमें में, लगा रहे हैं न्याय की गुहार
Chhota Bheem: कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम इन दिनों बच्चों की जुबान पर ही नहीं बड़ों की जुबान छाया हुआ है. छोटा भीम और उसकी एक कैरेक्टर छुटकी भी सुर्खियों में बनी हुई है.
Chhota Bheem: कार्टून की दुनिया के दो कैरेक्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. ट्विटर पर ये कैरेक्टर टॉप ट्रेंड में जगह बनाए हुए हैं. इन कैरेक्टर से जुड़े हैशटैग ट्रेंड में आने से लोग हैरान हैं. इस हैशटैग के साथ करीब 10 हजार ट्वीट्स किए जा चुके हैं. इन ट्वीट्स के जरिए कार्टून कैरेक्टर छुटकी को इंसाफ दिलाने की आवाज उठाई जा रही है.
ये है पूरा मामला इस सीरीज में छोटा भीम की शादी ढोलकपुर की राजकुमारी इंदुमती से हो रही है. जबकि छोटा भीम के साथ रहने वाली छुटकी से नहीं हो रही है. यह बात लोगों को पसंद नहीं आ रही है. इसी बात से नाराज होकर सोशल मीडिया पर यूजर्स मीम्स और ट्वीट पोस्ट कर रहे हैं.
जानें कितना पुराना है छोटा भीम छोटा भीम एक एनिमेटेड शो है जो वर्ष 2008 में पोगो चैनल पर शुरू हुआ था. इस शो में पूरी कहानी ढोलकपुर में रहने वाले एक लड़के के इर्दगिर्द घुमती है, जिसका नाम छोटा भीम है. छुटकी छोटा भीम की सबसे नजदीकी दोस्त है. छुटकी को इस शो में छोटा भीम की सबसे जिगरी दोस्त बताया गया है. लेकिन अचानक से इस शो के अंत में भीम की शादी ढोलकपुर की राजकुमारी इंदुमती से कर दी जाती है. यही बात लोगों को पसंद नहीं आ रही है. इसके विरोध में मैसेज कर रहे हैं.
बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय है इस शो को दूरदर्शन पर पुन: दिखाया जा रहा है. सभी जानते हैं कि दूरदर्शन पर लॉकडाउन के दौरान कई शो का दोबारा टेलीकास्ट किए जा रहे हैं. रामायण, महाभारत और शक्तिमान के बाद छोटा भीम को भी दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया जा रहा है.
छोटा भीम के पसंदीदा कैरेक्ट छुटकी के अलावा राजू, जग्गू, राजकुमारी इंदुमती, कालिया, ढोलू और भोलू भी इस शो के अहम किरदार है. जिनके इर्दगिर्द ही पूरे शो की कहानी चलती है.
खास पंच से दुश्मनों को चटा देता है धूल छोटा भीम बच्चों के लिए एक सुपर हीरो है जो हमेशा बड़े-बड़े कारनामे करता है. छोटा भीम दुष्टात्माओं को वह अपने एक 'खास पंच' से ही धूल चटा देता है. छोटा भीम किसी से नहीं डरता है.
हाथी मेरे साथी: केरल की घटना हाथी और इंसान के रिश्ते को कलंकित करती है