Nimrit Kaur Ahluwalia Opened Up About Shehnaaz Gil: ग्लैमर की दुनिया जितनी खूबसूरत होती है उतनी ही अनिश्चिताओं से भरी हुई भी होती है. किसके हाथ कब कौन सा प्रोजेक्ट लग जाए और किसको कब कौन सा प्रोजेक्ट खोना पड़ जाए ये किसी को नहीं पता. इसके पीछे वैसे कई वजहें भी होती हैं. अब हाल ही में छोटी सरदारनी (Chhoti Sardarni) फेम निम्रत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) ने ने खुलासा किया है कि उनके हाथों से हौंसला रख फिल्म शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की वजह से चली गई. ये फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अहम भूमिका निभाई थी. दिलजीत (Diljit Dosanjh) ने उनसे खुद संपर्क किया था लेकिन वो आखिर में ये प्रोजेक्ट नहीं कर पाईं. उन्होंने ये भी कहा कि कई चीजें कोरोना की वजह से वर्क नहीं कर पाई.
निम्रत कौर (Nimrit Kaur) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि छोटी सरदारनी (Chhoti Sardarni) के दौरान ही मुझे हौंसला रख (Honsla Rakh) ऑफर हुआ था. मुझसे खुद दिलजीत सर ने संपर्क किया था. इंस्टाग्राम पर उन्होंने मुझे मैसेज किया कि क्या फिल्म के लिए मैं टेस्ट दे सकती हूं. उनका मैसेज देख मैं उठी और रोने लग गई. एक्ट्रेस ने एक और मजेदार बात बताई कि उनसे जिस किरदार के लिए संपर्क किया गया था उसे शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने किया. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने काम किया. ये बहुत ही ज्यादा दुखद था कि मुझे दिलजीत के संग काम करने का मौका नहीं मिला. कारगर नहीं हुईं बहुत सारी चीजें. कोविड उस वक्त पीक पर था और उस दौरान किसी को कमी और किसी का फायदा हुआ.
ये भी पढ़ें:- Suchitra Sen: 36 साल तक गुमनामी में रहने के लिए एक कमरे में बंद हो गई थी ये एक्ट्रेस, राज कपूर की फिल्म भी ठुकरा दी थी
निम्रत (Nimrit)ने केवल यही नहीं बल्कि ये भी कहा कि एक स्टारकिड की वजह से बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म उनके हाथों से चली गई. वो आगे कहती हैं- फिल्म के लिए मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) कास्टिंग कर रहे थे, जिसे एक नए निर्देश बनाने वाले थे, जो न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से पढ़कर आए थे. दिल्ली से मैंने अपना ऑडिशन भेजा और मुंबई दूसरे राउंड के लिए पहुंचीं जहां वो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से मिली. कॉन्ट्रैक्ट और पेपरवर्क के बारे में हमने बात की. मुझसे उन्होंने कुछ दिनों के लिए रुकने के लिए कहा.
एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे ऐसा लगता था कि ये बहुत ही आसान था. इस बात का मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या मेरे स्टारकिड ना होने के बावजूद ऐसा होने वाला था लेकिन फिर मुझे उन्होंने कभी नहीं बुलाया. कुछ दिनों तक मैंने इंतजार किया और मुझे वो टालते रहे. अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) ने कहा कि जब मैंने फिल्म देखी तो मुझे समझ आ गया कि उन्हें आखिर क्यों नहीं लिया गया. एक्ट्रेस ने कहा हम आउटसाइडर्स हैं ऐसे में ये सब इतना आसन नहीं होता है, तब झटका लगा मुझे.
ये भी पढ़ें:- Shashikala: इस एक्ट्रेस ने देखा था कंगाली का ऐसा दौर, सड़कों पर भटकीं, फुटपाथ पर सोईं और भीख में मिला खाना खाया