Amitabh Bachchan के बचपन का किरदार निभा चुका ये चाइल्ड आर्टिस्ट आज है करोड़पति बिजनेसमैन
एक्टर मयूर राज वर्मा की जिन्हें 70 और 80 के दशक में अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल प्ले करने के लिए फिल्मों में लिया जाता था. मयूर की एक्टिंग भी कुछ ऐसी रहती थी कि लोगों सच में यह समझ बैठते थे कि यह अमिताभ का बचपन ही है.
बात आज एक ऐसे बाल कलाकार की जिसे 70 और 80 के दशक में यंग अमिताभ बच्चन के नाम से जाना जाता था. इनकी पॉपुलैरिटी कुछ ऐसी थी कि यह अपने दौर के हाईएस्ट पेड बाल कलाकारों में से एक थे. हम बात कर रहे हैं एक्टर मयूर राज वर्मा की जिन्हें 70 और 80 के दशक में अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल प्ले करने के लिए फिल्मों में लिया जाता था.
मयूर की एक्टिंग भी कुछ ऐसी रहती थी कि लोगों सच में यह समझ बैठते थे कि यह अमिताभ का बचपन ही है. मयूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत ‘मुक्कदर का सिकदंर’ से की थी. यह फिल्म उस समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म के हिट होते ही मयूर का करियर भी चल निकला था. इसके बाद लगभग हर वह फिल्म जिसमें अमिताभ का बचपन दिखाया जाना होता उसमें मयूर को लिया जाने लगा.
बीतते समय के साथ मयूर इंडस्ट्री से अचानक गायब से हो गए, जिसके बाद से ही लोगों को यह जानने की भारी उत्सुकता थी कि आखिर वह हैं कहां ? और क्या करते हैं ? तो हम आपको बता दें कि बाल कलाकार के रोल में सफलता का आसमान चूम चुके मयूर आज एक बेहद सफल बिज़नसमैन हैं और उनका करोड़ों का कारोबार है.
मयूर की वाइफ नूरी एक जानी मानी शैफ हैं और दोनों मियां-बीवी मिलकर वेल्स (यूनाइटेड किंगडम) में अपना एक रेस्तरां चलाते हैं. मयूर के रेस्तरां का नाम ‘इंडियाना रेस्तरां’ है और यह विदेशियों के बीच काफी पॉपुलर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेस्तरां बिज़नेस से मयूर को मोटी कमाई होती है और कहा जा सकता है कि वह इस फील्ड में भी सफलता के शिखर पर हैं.
Aamir Khan से लेकर Shahrukh Khan तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने की दूसरे धर्म में की लव मैरेज