Acharya: पर्दे पर कमाल नहीं दिखा पाई Chiranjeevi और Ram Charan की 'आचार्य', डायरेक्टर ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को लौटाए 33 करोड़
Acharya flop on Bov Office: पर्दे पर शानदार ओपनिंग के बावजूद चिजरंजीवी और राम चरण की फिल्म ‘आचार्य’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी.
Chiranjeevi and Ram Charan Film Acharya Flop On Box Office: कोराताला शिवा (Koratala Siva) के डायरेक्शन में बनी साउथ के मेगास्टार चिंरजीवी (Chiranjeevi) और राम चरण (Ram Charan) की फिल्म आचार्य (Acharya) हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर शानदार ओपनिंग की. लेकिन इसके बाद क्लेकशन में भारी गिरावट आती गई और फिल्म लागत वसूली भी नहीं पाई. फिल्म 140 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने सिर्फ 50-55 करोड़ रुपये की कमाई की.
चिरंजीवी और राम चरण साउथ के सुपरस्टार हैं दोनों की फिल्मों को लेकर फैंस के बीच खूब क्रेज देखने को मिलता है. लेकिन ‘आचार्य’ को चिरंजीवी और राम चरण के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बताया गया. वहीं दूसरी ओर डायरेक्टर कोराताला शिवा को भी फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई, जिसके बाद कई डिस्टीव्यूटर्स ने निर्माताओं से अपने पैसों की मांग की.
खबरों की माने तो डिस्ट्रीव्यूटर्स ने 50 करोड़ मुआवजे की मांग की थी. वहीं कोराताला शिवा ने 33 करोड़ रुपये फाइनल स्टेटमेंट के रूप में डिस्ट्रीब्यूटर्स को वापस कर दिए हैं. आचार्य से फिल्म को लगभग 80-90 करोड़ का भारी नुकसान झेलना पड़ा है. इससे पहले प्रभास की राधे श्याम की रिलीज के बाद मेकर्स को 120 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा था.
लागत कमाई भी नहीं कर सकी ‘आचार्य’
View this post on Instagram
फिल्म एनालिस्ट की माने तो आचार्य की खराब स्किप्ट और डायलॉग्स के कारण फिल्म फ्लॉप हुई. आचार्य 140 करोड़ के बजट में बनाई गई थी. फिल्म अपनी बजट की लागत वसूली भी नहीं कर सकी और इस तरह से निर्माताओं को लगभग 80-90 करोड़ का भारी नुकसान हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए चिरंजीवी ने 50 करोड़ और राम चरण ने 10 करोड़ लिए थे. इसके अलावा सोनू सूद ने 4 करोड़ और पूजा हेगड़े ने 1 करोड़ रुपये लिए थे.
बॉक्स ऑफिस पर तो आचार्य कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसलिए इसके बाद मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का विचार किया. थिएटर्स रिलीज के बाद आचार्य अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई.
ये भी पढ़ें- Radhika Apte का बड़ा खुलासा, 'करियर के शुरुआत में सर्जरी और बोटोक्स करवाने के लिए कहा जाता था'