एमएए इवेंट में मेगास्टार चिरंजीवी ने एक्टर राजशेखर को स्टेज पर डांटा, देखें वीडियो
मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ( एमएए) ने न्यू ईयर डायरी संस्करण को लॉन्च करने के लिए एक इवेंट का आयोजन किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मेगास्टार चिरंजीवी, मोहन बाबू, कृष्णम राजू और एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने की. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (MAA) ने न्यू ईयर डायरी संस्करण लॉन्च (New Year Diary launch) करने के लिए एक इवेंट का आयोजन किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi), मोहन बाबू (Mohan Babu), कृष्णम राजू (Krishnam Raju) और एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने की. यह कार्यक्रम MAA की उपलब्धियों के बारे में था, लेकिन इसी बीच एक्टर राजशेखर के भाषण से सभा में हंगामा मच गया. राजशेखर का भाषण सुनकर चिरंजीवी और मोहन बाबू भी नाराज हो गए और उन्हें स्टेज पर ही डांटना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें शांत कराया.
जब राजशेखर स्टेज से उतरे तो चिरंजीवी ने माइक संभाला और उनके भाषण की निंदा की. उन्होंने यह भी कहा कि राजशेखर के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए. राजशेखर एमएए के अध्यक्ष नरेश के साथ अपनी अनबन के बारे में बोलने लग रहे थे. जब राजशेखर यह सब बोल रहे थे तो चिरंजीवी ने चुप्पी बनाए रखी, लेकिन उनके इशारों ने बताया कि वे कितने नाराज है. इसी बीच एक्ट्रेस जयसुधा ने राजशेखर को बोलने से रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने बोलना जारी रखा.
इससे पहले राजशेखर ने वरिष्ठ लेखक परचूरी गोपाल कृष्ण (Writer Parachuri Gopala Krishna) से माइक छीन लिया और इस बात पर नाराज हो गए कि एसोसिएशन के कारण उन्होंने अपनी फिल्मों और अपनी लक्जरी लाइफ को कैसे खो दिया. मोहन बाबू ने उन्हें बीच में रोकने की कोशिश की लेकिन राजशेखर ने उनका अपमान किया. जब से मार्च 2019 में चुनाव हुआ है तब से नरेश और राजशेखर के बीच अनबन बनी हुई है. इस झगड़े के बाद ऐसा लगता है कि एसोसिएशन दो अलग-अलग भागों में बंटा हुआ है.
ये भी पढ़ें: