Videos: एक्टर की मौत के बाद वायरल हो रही है उनकी प्रेग्नेंट पत्नी की तस्वीरें, और शादी के वीडियोज
चिरंजीवी के निधन के बाद उनकी पत्वी की अंदर तक झकझोर देने वाली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके साथ ही चिरंजीवी और मेघना राज की शादी की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा ने महज 39 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर की मौत दिल का दौरा पड़ने की वज़ह से हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को चिरंजीवी को सीने में दर्द महसूस हुआ. इसके अलावा उन्होंने सांस लेने में भी तकलीफ थी. 7 जून यानी रविवार को चिरंजीवी को दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद उन्हें बेंगलुरू के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस हॉस्पिटल में ही एक्टर ने अपनी आखिरी सांस ली.
अब चिरंजीवी के निधन के बाद उनकी पत्वी की अंदर तक झकझोर देने वाली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके साथ ही चिरंजीवी और मेघना राज की शादी की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. चिरंजीवी और मेघना ने साउथ इंडियन और व्हाइट दो तरह से शादी की थी. इस दोनों की शादी की वीडियोज फैंस शेयर कर रहे हैं.
View this post on Instagramನೋವನ್ನು ಭರಿಸುವ ಶಕ್ತಿ ಆ ದೇವರು ನಿಮಗೆ ನೀಡಲಿ ಮೇಘನ ರವರೆ🙏 #Chirusarja #chiranjeevisarja
करीब 10 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद मेघना राज और चिरंजीव सरजा ने दो साल पहले यानी साल 2018 में ही शादी की थी. चिरंजीवी सरजा की पत्नी मेघना राज प्रेग्नेंट है और जल्द ही मां बनने वाली हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि उनके निधन से परिवार समेत फिल्म इंडस्ट्री काफी सदमे में है, लेकिन उनी पत्नी के ये दुख दोहरा सदमा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मेघना और चिरंजीवी कुछ वक्त ये खुशी अपने फैंश के साथ शेयर करने वाले थे. हालांकि इंडस्ट्री के कुछ खास लोगों को प्रेग्नेंसी के बारे में पता है.