DID के ऑडिशन में ऐसी थी धर्मेश की एंट्री, परफॉर्मेंस से पहले ही जजेस को रट गया था डांसर का नाम
धर्मेश येलांदे जब डांस इंडिया डांस में ऑडिशन के लिए पहुंचे थे. तो उनकी एंट्री बड़ी ही ड्रैमेटिक थी. जिसने जजेस को भी इम्प्रेस कर दिया था. दरअसल हुआ ये था कि धर्मेश की एंट्री से पहले उनके तीन स्टूडेंट भी ऑडिशन के लिए पहुंचे थे.

कोरियोग्राफर धर्मेश (Choreographer Dharmesh) को आज कौन नहीं जानता. कई फिल्मों में बड़े बड़े स्टार के लिए कोरियोग्राफी कर चुके धर्मेश येलांदे (Dharmesh Yelande) आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं. लेकिन एक वक्त वो भी था जब इन्हें कोई नहीं जानता था और वो डांस सिखाते थे. उसी दौरान उन्होंने डीआईडी यानि Dance India Dance जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लिया और बस वो उस मुकाम को पा गए जिसके वो हकदार थे.
मज़ेदार थी Dance India Dance में एंट्री
धर्मेश येलांदे जब डांस इंडिया डांस में ऑडिशन के लिए पहुंचे थे. तो उनकी एंट्री बड़ी ही ड्रैमेटिक थी. जिसने जजेस को भी इम्प्रेस कर दिया था. दरअसल हुआ ये था कि धर्मेश की एंट्री से पहले उनके तीन स्टूडेंट भी ऑडिशन के लिए पहुंचे थे. जिनके डांस से शो के जज यानि गीता मां, टेरेंस लुईस और रेमो डिसूजा काफी इम्प्रेस हुए थे और उन तीनों को ही सेलेक्ट कर लिया गया था. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने डांस कहा से सीखा तो उन्होंने कहा कि वो धर्मेश सर के स्टूडेंट हैं. ऐसे में जजेस को धर्मेश सर का नाम पूरी तरह से रट गया था.
फिर हुई धर्मेश की एंट्री
अपने तीनों स्टूडेंट के सेलेक्ट होने के बाद चौथे नंबर पहुंचे धर्मेश जिन्होंने अपने बारे में बिना बताए ही डांस शुरु कर दिया. इनका डांस इतना ज़बरदस्त था कि इसे देखने के बाद जज गीता ने कहा कि आपने नाचना बंद क्यों कर दिया? साथ ही उन्होंने कहा कि अब आप ये मत कहना प्लीज़ कि आप भी धर्मेश सर के स्टूडेंट हैं. ? ये सुनने के बाद धर्मेश ने कहा - मैं ही धर्मेश हूं. और जो पहले तीन आए थे वो मेरे ही स्टूडेंट हैं. धर्मेंश की ये बात सुनकर सभी जज हैरान रह गए और उन्हें इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ.
आज भी देखा जाता है धर्मेश के DID ऑडिशन का ये वीडियो
आज भी यूट्यूब पर धर्मेश के DID ऑडिशन की ये क्लिप खूब देखी जाती है. ये दूसरा सीज़न था जो 2009 में आया था. इसके बाद इसके कई सीज़न आ चुके हैं जिससे इंडस्ट्री को कई बेहतरीन डांसर मिल चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

