Crazy Fans of Celebs: जब फैन ही बन गए इन सेलेब्स की जान के दुश्मन, किसी को मार दी गोली तो किसी पर किया जानलेवा हमला!
Celebrities who murdered by fans: द वॉइस की रनर अप क्रिस्टीना गृम्मी (Christina Grimmie) पर कॉन्सर्ट के दौरान उनके एक सिरफिरे फैन ने गोली चला दी थी और खुद भी वहीं आत्महत्या कर ली थी.

Crazy Fans of Celebrities: बड़े-बड़े कलाकारों की एक नजर पाने के लिए फैंस घंटों भीड़ में इंतजार करते हैं. वहीं कुछ तो ऐसे जुनूनी जो सारी हदें तक पार कर देते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी देखने मिला है जब फैंस ही अपने पसंदीदा कलाकार की जान के दुश्मन बन गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरनेशनल गिटारिस्ट डाइमबैग डैरेल (Dimebag Darrell) की साल 2004 में उनका कॉन्सर्ट देखने पहुंचे एक फैन ने हत्या कर दी थी. उस फैन ने तीन अन्य लोगों की जान भी ली, जिससे पुलिस को हालात काबू करने के लिए उसे मौके पर ही मारना पड़ा.
द वॉइस की रनर अप क्रिस्टीना गृम्मी (Christina Grimmie) पर कॉन्सर्ट के दौरान उनके एक सिरफिरे फैन ने गोली चला दी थी और खुद भी वहीं आत्महत्या कर ली थी. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन 4 बार ग्रैमी और एक ऑस्कर जीत चुके अमेरिकन एक्टर और म्यूजिशियन जॉन लेनन की भी हत्या उनके फैन ने की थी. जॉन पर उनके एक साइको फैन ने उनके अपार्टमेंट के बाहर गोली चलाई थी.
अमेरिकन एक्ट्रेस रेबेका स्वायफर (Rebecca Schaeffer) की भी उन्हीं के अपार्टमेंट के बाहर एक फैन ने हत्या कर दी.रेबेका से मिलने पहुंचे इस फैन ने आपा खोकर इन पर कई गोलियां चलाई थीं.
हॉलीवुड एक्ट्रेस सेलेना की 23 साल की उम्र में हत्या हो गई थी. सेलेना को मारने वाला शख्स उन्हीं के फैनक्लब का अध्यक्ष था. दोनों के बीच पैसों की लेन-देन पर बहस हुई थी, जिसके बाद उस शख्स ने सेलेना पर हमला कर दिया था.
Madhubala: अंतिम समय में बेहद अकेली हो गईं थीं मधुबाला, कभी कभार ही देखने आया करते थे किशोर कुमार!
Arjun Malaika: मलाइका अरोड़ा के अतीत को लेकर क्या सोचते हैं अर्जुन कपूर, खुद किया था खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

