क्रिसमस फैस्टिवल, यानी फैमिली गेट टू गेदर का मौका. बॉलीवुड में भी कई सेलेब्स क्रिसमस के मौके पर फैमिली के साथ इंजॉय करते नजर आए. कपूर फैमिली इस बार भी क्रिसमस के मौके पर इकट्ठा हुई और हर साल की तरह इस साल भी क्रिसमस लंच शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर के जूहू स्थित घर पर होस्ट किया गया. इस क्रिसमस लंच में यू तो कपूर फैमिली के कई सेलेब्स पहुंचे थे लेकिन हर किसी की नजर टिकी रही ‘रालिया’ यानी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर.


रणबीर-आलिया के लिए Christmas रहा स्पेशल, शादी की खबरों के बीच ऐसे दोनों ने परिवार के साथ बिताया टाइम


दरअसल ये कपल भी क्रिसमस लंच के लिए पहुंचा था. राजी एक्ट्रेस आलिया ने ग्रीन कलर की मिनी ड्रेस कैरी की थी जबकि रणबीर ब्लैक कलर के ट्रॉउजर के साथ डार्क ब्रॉउन कल की राउंड शर्ट में नजर आए. वहीं इसके बाद आलिया भट्ट ने भट्ट रेजिडेंस पर कपूर्स मेंबर्स का वेलकम किया. दरअसल आलिया भट्ट की फैमिली ने भी रणबीर कपूर और उनकी फैमिली के लिए डिनर प्रोग्राम रखा था.



रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने अपनी इंस्टा स्टोरीज में क्रिसमस लंच की कई इनसाइड पिक्चर शेयर की है. इन पिक्चर्स में रिद्धिमा होस्ट सोनी राजदान के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं.  पिक्चर्स में नीतू कपूर, शाहीन भट्ट, आलिया भट्ट, ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं. डिनर बैश के लिए, रणबीर कपूर ब्लैक कलर की ट्रॉउजर के साथ लाइट ब्लू डेनिम शर्ट में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं.





कुल मिलाकर कहें तो क्रिसमस के मौके पर आलिया और रणबीर कपूर ने दोनों की फैमिली के साथ खूब इंजॉय किया. वहीं जहां तक रणबीर कपूर और आलिया की शादी की बात है तो इसे लेकर कुछ दिन पहले रणबीर कपूर ने खुलाया किया था कि अगर दुनिया में महामारी नहीं फैली हुई होती तो वह और आलिया अब तक शादी कर चुके होते. उन्होंने कहा था कि वह जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें


Bigg Boss 14: एक्स-गर्लफ्रेंड को लेकर आपस में भिड़े एजाज खान और विकास गुप्ता, घरवालों ने किया बचाव


रेमो डिसूजा की पत्नी लिजैल ने मुश्किल दौर में साथ देने के लिए सलमान खान का किया धन्यवाद, कहा- 'फरिश्ता हो आप'