Chunky Panday Birthday: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. चंकी का जन्म 26 सितंबर, 1962 को हुआ था. उनका असली नाम सुयश पांडे है. चंकी ने तकरीबन तीन दशकों तक बॉलीवुड में काम किया है. उन्होंने अपने करियर में करीबन 100 फिल्में की हैं. चंकी ने 1987-1994 के दौरान कई सक्सेसफुल बॉलीवुड फिल्मों में काम किया लेकिन 1994 के बाद उनका करियर ढलान पर आ गया जब वह बतौर हीरो फिल्मों में नहीं चल पाए.


दरअसल, चंकी उन स्टार्स में से हैं जिन्हें लीड रोल में पहचान नहीं मिली. बतौर हीरो सफलता ना मिलते देख चंकी ने सपोर्टिंग रोल में काम करना शुरू किया. चंकी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मल्टीस्टारर फिल्म आग ही आग से 1987 में की. इस फिल्म में उनके अपोजिट नीलम थीं. फिल्म प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने उन्हें फिल्मों में पहला ब्रेक दिया था.चंकी ने इसके बाद कई मल्टी हीरो वाली फिल्मों में काम किया.




1988 में आई एन चंद्रा की फिल्म तेज़ाब में चंकी ने अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ सपोर्टिंग रोल किया जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. इसके बाद चंकी ने खतरों के खिलाड़ी, घर का चिराग, नाकाबंदी, जहरीले, रुपये दस करोड़, विश्वात्मा, लुटेरे और आंखें जैसी कई फिल्मों में बतौर सेकंड लीड काम किया.




पर्सनल लाइफ की बात करें तो चंकी ने 1998 में भावना पांडे (Bhavna Panday) से शादी की थी जिसके बाद उनके घर दो बेटियों अनन्या (Ananya Panday) और रायसा का जन्म हुआ. पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए अनन्या ने भी फिल्मों में एंट्री की और वो आज की जनरेशन की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं.


Dev Anand के काले कोट पहनने पर कोर्ट ने लगा दिया था बैन, हैरान कर देने वाली थी वजह!