अनन्या पांडे की गिनती बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में होती है, जिन्होंने बहुत कम समय में ही दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है. अनन्या को सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव देखा जाता है. अनन्या अपनी फोटो और वीडियो को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इसी दौरान एक्ट्रेस को पिछले दिनों खूब ट्रोल होते हुए भी देखा गया. सोशल मीडिया पर अनन्या को ट्रोल किए जाने को लेकर अब पिता चंकी पांडे ने चुप्पी तोड़ी है. मालूम हो निर्माता अपूर्व मेहता के 50वें जन्मदिन की पार्टी में अनन्या पांडे शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने जो आउटफिट पहना था वो खूब सुर्खियों में रहा.
दरअसल, उस दौरान अनन्या एक कोर्सेट बॉडीसूट के संग ब्लैक थाई-हाई स्लिट शीयर ड्रेस पहने हुए दिखाई दीं. जैसे ही अनन्या की फोटो सामने आई, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. उनकी तस्वीरों को देखने के बाद कई लोग ने तो उर्फी जावेद से भी उनकी तुलना कर दी. वहीं कुछ लोगों ने एक्ट्रेस के ड्रेसअप को बेहद ही खराब बताया. अब इस मामले में हाल ही में उनके पिता चंकी पांडे ने कहा- एक पैरेंट्स के तौर पर उसे हमने कभी ये नहीं बताया कि क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं. अपनी दोनों बेटियों को काफी अच्छे से पाला है हमने और वो बहुत ज्यादा समझदार भी हैं.
चंकी पांडे ने आगे कहा कि उनकी बेटी जिस इंडस्ट्री में काम कर रही है, वहां उसे ग्लैमरस दिखने की बहुत ज्यादा जरूरत है. चंकी पांडे ने आगे कहा कि मैं अपनी लड़कियों के बारे में एक बात तो निश्चित तौर पर जानता हूं कि उनके अंदर एक मासूमियत है. एक्टर ने आगे कहा कि- आप जो भी पहन लो उस पर हंसना आसान है. बातों को हमें तारीफ के तौर पर लेना चाहिए. उनके पिता को अगर कोई आपत्ति नहीं है, तो मुझे नहीं लगता किसी को भी बुरा लगना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- 'द कश्मीर फाइल्स' पर देशभर में विवादों के बीच एक्टर आमिर खान का फिल्म पर आया रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा
ये भी पढ़ें:- ग्लोइंग स्किन पाने के लिए दीपिका पादुकोण करती हैं ये काम, एक्ट्रेस ने खुद किया इस सीक्रेट का खुलासा