Chunky Pandey से चुराकर फ्लाइट में सवार पैसेंजर्स में बांट दी थी सिगरेट, शरारतों में किसी से कम नहीं थे सनी देओल
चंकी पांडे ने खुद उनकी शरारतों से जुड़ा किस्सा बयां किया था. ये बात 90 के दशक की है जब फ्लाइट में चंकी पांडे की विदेसी सिगरेट चुराकर सनी ने फ्लाइट में सवार पैंसेजर्स में बांट दी थी.
सनी देओल की इमेज को देखकर लगता है कि उन्हें मज़ाक करना बिल्कुल पसंद नहीं होगा. बल्कि वो एंग्री मैन के लुक में ही हमेशा नजर आते रहे हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. उनके को एक्टर रहे चंकी पांडे ने खुद उनकी शरारतों से जुड़ा किस्सा बयां किया था. ये बात 90 के दशक की है जब फ्लाइट में चंकी पांडे की विदेसी सिगरेट चुराकर सनी ने फ्लाइट में सवार पैंसेजर्स में बांट दी थी.
जी हां… खुद चंकी पाडें ने इस किस्से के बारे में ज़िक्र किया है. उन्होंने बताया - ‘मैंने नैरोबी से ढेर सारी सिगरेट खरीदी थीं। फ्लाइट में बैठने के बाद मैं सोने चला गया। अचानक किसी ने मुझे जगाया और बताया कि सनी फ्लाइट में सिगरेट बांट रहा है। चूंकि सनी सिगरेट नहीं पीते, इसलिए अपने बैग में ढेर सारी सिगरेट होने के बावजूद मैंने सोचा कि मुझे अपना हिस्सा मिलना चाहिए।’
सिगरेट वापस लेने के लिए एयरक्राफ्ट के बाहर खड़े हो गए थे चंकी
वहीं दिलचस्प बात ये हुई कि चंकी पांडे अपनी सिगरेट वापस लेने के लिए एयरक्राफ्ट के बाहर खड़े हो गए थे. चंकी ने बताया - जब प्लेन रनवे पर आया, तब मुझे अहसास हुआ कि सनी ने मेरी सिगरेट पैसेंजर्स में बांटी हैं। मुझे गुस्सा आ गया। फिर सनी मेरे पास आया और बोला- 'तुम्हे दयालू होना चाहिए। तुम्हे हमेशा शेयर करना चाहिए।' इसके तुरंत बाद मैं पैसेंजर्स से अपनी सिगरेट वापस पाने के लिए एयरक्राफ्ट के बाहर खड़ा हो गया।
बांग्लादेशी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं चंकी पांडे
आपको बता दें कि चंकी पांडे उन कलाकारों में शामिल थे जिन्होंने जरुरत पड़ने पर बांग्लादेशी फिल्मों में भी काम किया. वो 90 के दशक के बाद का दौर था जब चंकी को काम मिलना बंद हो गया था. हालांकि अपने करियर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था फिर भी चंकी को काम नहीं मिला तो उन्होंने बांग्लादेशी सिनेेमा का रुख किया. और वो वहां भी सुपरस्टार रहे. हालांकि मौजूदा वक्त में चंकी पांडे कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं तो वहीं उनकी बेटी अनन्या पांडे भी फिल्मों में कदम रख चुकी हैं. अनन्या ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखा और वो बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीत चुकी है.