फरहान अख्तर की सुपरहिट फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में दर्शकों को फरहान की अदाकारी और उनकी फिटनेस बेहद पसंद आई थी. ये फिल्म एक शानदार स्पोर्ट्स ड्रामा रही. इस किरदार के पीछे फरहान की कड़ी मेहनत तो थी ही साथ ही उनके ट्रेनर मेल्विन क्रस्टो का बहुत बड़ा हाथ था. मेल्विन का मानना है कि किसी धावक को ट्रेन करना काफी आसान है लेकिन किसी एक्टर को नहीं और एक स्पोर्ट्स बायोपिक में काम करना आसान बात नहीं है क्योंकि इसके लिए एक्टर को फिट होने के साथ-साथ धैर्यवान होने की भी बहुत जरुरत होती है.



आपको बता दें कि मेल्विन ने फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में पहली बार किसी एक्टर को उसके किरदार के लिए ट्रेन किया था, जिसमें वो पूरी तरह से सफल हुए थे. इस बारे में उन्होंने कहा- 'एक एथलीट को केवल 100 मीटर की दौड़ लगानी होती है, लेकिन एक एक्टर को उस वक्त तक दौड़ना होता है जब तक डायेक्टर संतुष्ट ना हो जाए. कई बार पूरा-पूरा दिन कलाकार को दौड़ना पड़ता है उसके बाद भी आधी ही रेस की शूटिंग हो पाती है. ये बात मैंन तब सीखी जब मैं फरहान अख्तर को 'भाग मिल्खा भाग' के लिए ट्रेन कर रहा था. इसके अलावा मेल्विन कहते हैं कि फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' को शूट करने के लिए डायरेक्टर वीएफएक्स और फरहान के बॉडी डबल का इस्तेमाल करने को राज़ी नहीं थे. जिसकी वजह से फरहान को बहुत मेहनत करनी पड़ी थी.



अब फरहान अख्तर के बाद मेल्विन सुपरस्टार आमिर खान को उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए ट्रेन कर रहे हैं. आपको बता दें कि आमिर की ये Much waited फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. जिसमें एक बच्चा जो ठीक से चल भी नहीं पाता और एक दिन वो दौड़ना शुरू कर देता है. अब मेल्विन आमिर को इसके लिए ट्रेन कर रहे हैं. आमिर खान और फरहान अख्तर के अलावा मेल्विन क्रस्टो ने तापसी पन्नू को भी उनकी आने वाली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' के लिए ट्रेन किया है. इस फिल्म में तापसी भी एक धावक की भूमिका निभा रही हैं.