Sunil Grover Struggle: सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने इंडस्ट्री में एक्टर और कॉमेडियन के तौर पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. सुनील ग्रोवर के बारे में अगर ये कहा जाए कि वो अपने रियल नाम से ज्यादा अपने किरदारों के नाम से जाने जाते हैं तो ये बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. सुनील ग्रोवर आज जिस मुकाम पर पहुंचे चुके हैं, वो वहां किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सुनील ने काफी मेहनत और स्ट्रगल की है. सुनील को बचपन से ही एक्टिंग में रुचि थी, इस वजह से उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से थिएटर में अपनी डिग्री कंप्लीट की. काफी समय तक उन्होंने थिएटर में काम किया, उसके बाद मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी के शो प्रोफेसर मनी प्लांट में उन्हें काम करने का मौका मिल गया.


उसके बाद सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को सब चैनल के मशहूर साइलेंट कॉमेडी शो गुटर गू में भी देखा गया. वैसे तो टीवी पर ये शो ज्यादा वक्त तक नहीं चला, लेकिन सुनील ग्रोवर की एक्टिंग ने हर किसी के दिल में अलग ही जगह बना ली. इसके बाद से सुनील ग्रोवर ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. टीवी पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के बाद सुनील ने बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाई. वैसे सुनील ग्रोवर को सबसे ज्यादा पहचान मिली कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो से,  सुनील ग्रोवर को शो में गुत्थी, रिंकू भाभी और डॉक्टर गुलाटी के कैरेक्टर में देखा गया.


ये भी पढ़ें:- Emmy Awards 2022: ''स्क्विड गेम' ने रचा इतिहास, ली जंग-जे ने जीता बेस्‍ट एक्‍टर का खिताब


कपिल शर्मा के शो से मिली सुनील ग्रोवर को पहचान


इन कैरेक्टर को प्ले करके सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने लोगों को हंसाया भी और लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई. हालांकि बाद में ये खबर आई कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की लड़ाई हो गई है, जिसकी वजह से उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है. अगर सुनील ग्रोवर की पर्सनल लाइफ के बारे में बाद करें तो उन्होंने आरती ग्रोवर से शादी की है. आरती ग्रोवर पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. इस कपल का एक बेटा है, जिसका नाम मोहन है.


ये भी पढ़ें:- Urvashi Rautela के बदले सुर! 'छोटू भैया' ऋषभ पंत से अब हाथ जोड़कर मांगी माफी