भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
इंडिया की इकलौती महिला कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं.
![भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल Comedian Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa Strike Couple Poses in white outfit भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/18042448/bharti.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडिया की इकलौती महिला कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं. भारती ने साल 2017 में एक्टर, कॉमेडियन, राइटर हर्ष लिम्बाचिया ( Haarsh Limbachiyaa) से शादी कर घर बसा लिया है. वहीं छोटे पर्दे के ये दोनों कलाकार दर्शकों की पसंदीदा जोड़ी बन चुकी है. भारती और हर्ष की मीठी नोक-झोंक फैंस को बेहद पसंद आती है.
View this post on Instagram
अब ऐसे में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. भारती सिंह ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और हर्ष की तस्वरी शेयर कि है जिसे उनके फैंस भी काफी पसंद कर रहैं हैं और लगातार इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वायरल हो रही इसी तस्वीर में भारती और हर्ष दोनों व्हाइट कलर के आउटफिट में नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा- 'कुछ प्यारी तस्वीर, लव यू मिस्टर लिम्बाचिया.'
आपको बता दें कि हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह की इस खूबसूरत तस्वीर को फैंस सोशल मीडिया पर काफी प्यार दे रहे हैं. कुछ ही समय में इस तस्वीर को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं दोनों सोनी चैनल के डांस रिएलिटी शो को एक साथ होस्ट कर रहे हैं. इस शो में हर्ष और भारती ने अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीत रखा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)